Kane Williamson, SRH: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, यह टीम अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केन का बाहर करने का बड़ा फैसला हैदराबाद की टीम ले सकती है. इसके लिए फ्रेंचाइजी ने पूरी तैयारी भी कर ली है.


SRH के कप्तान हैं केन विलियमसन
केन विलियमसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हैं. ऐसे में टीम अगर उन्हें रिलीज करती है तो यह बहुत बड़ी बात होगी. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभी इस बारे में आधिकारिक सूचना नहीं दी गई. दरअसल, केन विलियमसन टी20 फॉर्मेट के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. वह अपने देश की कप्तानी भी टी20 में करते हैं. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के ओर से उनकी कप्तानी का जादू अबतक नहीं चल पाया है. ऐसे में अगर यह फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करती है तो यह बहुत बड़ा फैसला होगा.


14 करोड़ में केन को किया था रिटेन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में केन विलियमसन को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. हालांकि वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे. आपको बता दें कि साल 2015 में केन विलयमसन ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद से ही वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में अगर वह इस टीम से बाहर होते हैं तो यह बहुत बड़ी बात होगी.  


अश्विन को रिलीज कर सकती है राजस्थान
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स रिलीज करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि राजस्थान अश्विन को ट्रेड के जरिए रिलीज करेगी या अश्विन मिनी ऑक्शन में दिखेंगे. अश्विन राजस्थान टीम के एक महत्पूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कप्तान धोनी ने किए अहम फेरबदल, इस दिग्गज का नहीं छोड़ेंगे साथ


IPL 2023: आईपीएल 2023 में नहीं दिखेगा पैट कमिंस का जलवा, ट्वीट कर खुद दी बाहर होने की जानकारी