IPL 2023: क्या इस बार वापसी कर पाएगी पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस? जानें टीम की मजबूती और कमजोरियां
IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने नीलामी में कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए 17.5 करोड़ रूपये खर्च कर दिए और इसके बाद वे अन्य कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं खरीद पाए.
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी हो चुकी है और सभी फ्रेंचाइजियों ने आगामी सीजन के लिए अपनी टीम तैयार कर ली है. मुंबई इंडियंस ने नीलामी में कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए 17.5 करोड़ रूपये खर्च कर दिए और इसके बाद वे अन्य कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं खरीद पाए. हालांकि, मुंबई ने एक जबरदस्त टीम तैयार करने में सफलता हासिल कर ली है. आइए जानते हैं आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की मजबूती और कमजोरियां क्या हैं.
बल्लेबाजी दिख रही काफी खतरनाक
आगामी सीजन के लिए मुंबई की बल्लेबाजी काफी खतरनाक दिख रही है. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और तिलक वर्मा के रूप में टीम में चार भारतीय बल्लेबाज ऐसे है जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स और नए आए कैमरन ग्रीन के रूप में चार विदेशी बल्लेबाज भी टीम में मौजूद हैं. इन सभी के पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है और ये मध्यक्रम से लेकर निचले क्रम तक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. कुल मिलाकर मुंबई की बल्लेबाजी आगामी सीजन में विपक्षी टीमों पर कहर बनकर टूट सकती है.
गेंदबाजी बन सकती है समस्या का कारण
जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेन्ड्रॉफ और झाई रिचर्डसन की मौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रमण भी सटीक लग रहा है. हालांकि, चार विदेशी खिलाड़ियों को ही चुनने की पाबंदी के चलते तीनों विदेशी गेंदबाजों का खेलना मुश्किल है. यदि विदेशी बल्लेबाजों से टीम को मजबूत करने की कोशिश की गई तो फिर अच्छे भारतीय तेज गेंदबाज टीम में मौजूद नहीं हैं. तेज गेंदबाजी आक्रमण टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो सकती है. स्पिन आक्रमण में भी कोई ढंग का गेंदबाज टीम में दिखाई नहीं पड़ता है. पीयूष चावला और शम्स मुलानी को खरीदा जरूर गया है, लेकिन दोनों कितना प्रभाव डाल पाते हैं ये देखने लायक होगा.
यह भी पढ़ें: