IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे चहेती टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार फिर लीग का खिताब जीतने के लिए जोर लगाने वाली है. 16वें सीजन की शुरुआत से पहले आरसीबी ने अपने अधिकतर स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया था और नीलामी में उन्होंने कुछ नए खिलाड़ी साइन किए हैं. इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को साइन करने के अलावा आरसीबी ने अन्य सभी साइनिंग भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों के रूप में की है. आइए जानते हैं आगामी सीजन के लिए क्या हो सकती है टीम की मजबूती और कमजोरियां.
बल्लेबाजी बनेगी फिर आरसीबी की ताकत
आरसीबी ने अपनी बल्लेबाजी लाइनअप में अधिक बदलाव नहीं किए हैं और पिछले सीजन की कोर बनाए रखी है. फाफ डु प्लेसिस, फिन एलन और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में तीन विदेशी बल्लेबाज मौजूद हैं जो टॉप ऑर्डर में आक्रामक पारियां खेल सकते हैं. विराट कोहली, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के रूप में तीन भारतीय बल्लेबाज भी मौजूद हैं. इन सभी के लगातार खेलने की उम्मीद है और ऐसे में टीम की बल्लेबाजी काफी खतरनाक दिख रही है. सुयश प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद के रूप में दो और विकल्प टीम में मौजूद हैं.
गेंदबाजी में भी दिख रहे हैं अच्छे विकल्प
आरसीबी की बल्लेबाजी जितनी मजबूत है उस हिसाब से उनकी गेंदबाजी मजबूत नहीं है. हालांकि, इस सीजन जरूर टीम ने विविधता बनाई है जो उनके काम आ सकती है. मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और हर्षल पटेल को रिटेन करने के साथ ही रीस टोप्ले को खरीदा गया है. आकाश दीप भी टीम में बनाए रखे गए हैं तो कुल मिलाकर तेज गेंदबाजी में विकल्पों की कमी नहीं है. स्पिन विभाग में वानिंदु हसरंगा और कर्ण शर्मा टीम में बनाए रखे गए हैं. हसरंगा से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी जिन्होंने पिछले सीजन बेहतरीन गेंदबाजी की थी. यदि गेंदबाजों ने बल्लेबाजों का साथ दिया तो आरसीबी ट्रॉफी के करीब जा सकती है.
यह भी पढ़ें: