Mumbai Indians: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने दो ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है, जो आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी इंडियन नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियन हैं. आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं.


दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स से मुंबई इंडियंस के बारे में बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, "ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी टिम डेविड और कैमरन ग्रीन मुंबई इंडियंस के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं." आईपीएल 2022 में मुंबई की टीम ने बहुत बेकार प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट के अंत में टीम अंक तालिका में दसवें स्थान यानी सबसे नीचे मौजूद थी.


मुंबई इंडियंस के दो हथियार कौन हैं?


इस साल मुंबई ने ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है, लिहाजा मुंबई की टीम उनकी जगह कैमरन ग्रीन को देना चाह रही है. कैमरन ग्रीन ने हाल ही में अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. ऐसे में वह मुंबई के लिए गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.


मुंबई इंडियंस के अलावा इस टीम में एक और ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर है, जिसका नाम टिम डेविड है. टिम डेविड ने पिछले सीजन में भी मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. 6.5 इंच लंबे टिम डेविड लंबे-लंबे छक्के मारने में भी सक्षम हैं और धारदार गेंदबाजी से विकेट निकाले में भी काबिल हैं.  सुनील गावस्कर ने इन दोनों के बारे में बात करते हुए कहा कि, "टिम डेविड गेम चेंजर खिलाड़ी हो सकते हैं. वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कुछ ही ओवर्स में गेम को पूरी तरह से बदल सकते हैं."


इसके अलावा गावस्कर ने कैमरन ग्रीन के बारे में कहा कि, "कैमरन ग्रीन बल्ले और गेंद से टीम में एक बड़ा अंतर लेकर आएंगे. वह नंबर-3 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी भी की है. उन्होंने काफी तेजी से काफी सारे रन बनाए हैं. "


यह भी पढ़ें: IPL 2023: आरसीबी के लिए दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं ये पांच खिलाड़ी, जानें इनका अब तक का रिकॉर्ड