IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने की रेस में ये खिलाड़ी आगे, जानिए कौन-कौन है दावेदार
Orange Cap and Purple Cap List in IPL 2023: आईपीएल 2023 में कौन-कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज ओरेंज कैप और पर्पल कैप जीत सकते हैं? आइए हम आपको इस लिस्ट की पूरी डिटेल बताते हैं.
IPL 2023 Records: आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक 6 मैच हो चुके हैं और इसी के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी शुरू हो चुकी है. इन दोनों रेस में भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपना दबदबा कायम रखा है. ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 के अंदर तीन भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं, जबकि पर्पल कैप की रेस में भी टॉप-5 खिलाड़ियों में से तीन भारतीय गेंदबाज का नाम शामिल है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चेन्नई का बल्लेबाज
फिलहाल, रुतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. उन्होंने आईपीएल के पहले मैच में ही ताबड़तोड़ 92 रनों की पारी खेलकर बता दिया था, कि इस साल वह एक बार फिर ऑरेंज कैप जीत सकते हैं. बता दें कि गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप जीता था. इस साल भी वह दो मैचों में 149 रन बनाकर इस रेस में सबसे आगे हैं.
दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेलने वाले वेस्टइंडीज के काइल मायर्स हैं, जो 2 मैचों की दो पारियों में 126 रन बना चुके हैं. उनके अलावा मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा 1 मैच की एक पारी में नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर इस रेस में तीसरे नंबर पर मौजूद है.
इन खिलाड़ियों के अलावा विराट कोहली ने भी इस साल अपने पहले आईपीएल मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेली है. इसी पारी के साथ विराट कोहली इस वक्त ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर हैं. वहीं, पांचवे नंबर पर आरसीबी के कप्तान फाफ डु-प्लेसिस मौजूद हैं, जिन्होंने एक मैच की एक पारी में अब तक 73 रन बनाए हैं.
इन सभी खिलाड़ियों के अलावा गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल भी ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं. हालांकि, अभी तक वह इस रेस में सांतवे नंबर पर हैं, लेकिन आज दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच के बाद वह पहले नंबर पर भी आ सकते हैं.
पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे लखनऊ का गेंदबाज
गेंदबाजों की बात करें तो फिलहाल सबसे आगे लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड हैं. मार्क वुड ने अभी तक 2 मैचों की 2 पारियों में 8 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
हालांकि, उसके बाद दो भारतीय लेग स्पिनर भी मौजूद हैं. दूसरे नंबर पर 5 विकेट लेकर लखनऊ के रवि बिश्नोई हैं तो तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने अभी तक एक मैचों की एक पारी में 4 विकेट लिए हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के मोईन अली ने 2 मैचों की एक पारी में ही गेंदबाजी की है, लेकिन 4 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर आ गए हैं.
चेन्नई के मैदान पर गेंदबाजी करते हुए ऑफ स्पिनर मोईन अली भी पर्पल कैप की रेस में आगे आ सकते हैं. वहीं, इस रेस में पांचवे नंबर पर पंजाब के अर्शदीप सिंह मौजूद हैं. उन्होंने अभी तक 1 मैच खेला है, जिसमें 3 विकेट हासिल किए हैं. लिहाजा, ये पांच ऐसे गेंदबाज हैं, जो इस साल पर्पल कैप जीतने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं.
इस सीज़न अब तक ये 10 खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुए बाहर, MI, CSK और RCB को सबसे ज्यादा नुकसान