Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक किसी एक टीम की सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली तो वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है. महेंद्र सिंह धोनी के प्रति फैंस के प्यार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चेन्नई जिस भी मैदान पर खेलने गई वहां पर पूरे स्टेडियम में सिर्फ यलो जर्सी ही दिखाई दी. टीवी पर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैचों के प्रसारण में चेन्नई सुपर किंग्स की बादशाहत देखने को मिली है.


इस सीजन 57 लीग मुकाबलों के बाद टीवी पर प्रसारण के दौरान जिन टॉप-5 मैचों को दर्शकों ने सर्वाधिक संख्या में देखा उसमें 3 मैच चेन्नई सुपर किंग्स के शामिल है. पहले नंबर पर इस सीजन का पहला मुकाबला जो गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया वह है. इसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई बनाम कोलकाता का मैच है.


अब तक टॉप-5 सर्वाधिक देखे जाने वाले मुकाबलों में नंबर 3 पर चेन्नई बनाम आरसीबी के बीच खेला गया मुकाबला है. इस लिस्ट में नंबर 4 पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस का मुकाबला है. जबकि 5वें नंबर पर मुंबई बनाम आरसीबी के बीच हुआ दूसरा मुकाबला है.


चेन्नई को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए आखिरी लीग मुकाबले को होगा जीतना


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी तक यह सीजन काफी अच्छा रहा है. लेकिन टीम को प्लेऑफ में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करने के लिए आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 मई दिल्ली के खिलाफ दोपहर के समय खेले जाने वाले मुकाबले में खेलने उतरेगी. यदि चेन्नई की टीम इस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाती तो उसे अन्य मैचों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा.


 


यह भी पढ़ें...


IPL: जब 9 टांके लगे होने के बावजूद विराट कोहली ने जड़ दिया था तूफानी शतक, जानें मजेदार किस्सा