Top 5 best foreign Players: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारियां जोरों शोरो पर हैं. सभी टीमों ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. आईपीएल 2023 को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों ने कैंप लगाकर अभ्यास भी शुरू कर दिया है. वहीं बीसीसीआई ने इस ग्रैंड लीग के शुरुआत की तारीख का भी एलान कर दिया है. इस बार फैंस को आईपीएल का रोमांच 31 मार्च से देखने को मिलेगा. 16वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंट्स के बीच खेला जाएगा. ऐसे में आज हम आपको आईपीएल के शुरुआत से पहले उन 5 विदेशी बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला आईपीएल में भी जमकर चलता है. वह इस लीग में सबसे ज्यादा रने बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. वॉर्नर ने अबतक 162 आईपीएल के मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 42.01 की औसत से शानदार 5881 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने आईपीएल में 4 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं.
एबी डीविलियर्स
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी और आरसीबी के स्टार प्लेयर रहे एबी डीविलियर्स का बल्ला भी आईपीएल में जमकर बोला है. उन्होंने इस लीग में 184 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 39.71 की औसत से 5162 रन बनाए हैं. आईपीएल करियर में वॉर्नर ने 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं.
क्रिस गेल
दिग्गज वेस्टइंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल को आईपीएल में खूब प्यार मिला है. उन्होंने इस लीग में कई धमाकेदार पारियां भी खेली है. गेल ने आईपीएल में 142 मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 4965 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाया है.
शेन वाटसन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वाटसन ने आईपीएल में जमकर धमाल मचाया है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 145 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 3874 रन बनाए हैं. वाटसन ने आईपीएल में 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं.
कीरन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर कीरन पोलार्ड का भी आईपीएल करियर शानदार रहा है. उन्होंने आईपीएल में 189 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 3412 रन बनाए हैं. पोलार्ड ने आईपीएल में 16 अर्धशतक लगाया है.
यह भी पढ़ें: