Video:पंजाब किंग्स के खिलाफ उमरान मलिक ने तोड़ी गिल्लियां, राहुल त्रिपाठी ने पूछा- 'क्या टेनिस बॉल से भी तोड़े स्टंप्स?'
IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उमरान मलिक ने बेल्स तोड़ दी. जिसके बाद टीम के साथी खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने पूछा क्या उन्होंने टेनिस गेंद से भी स्टंप्स तोड़े हैं.
Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 का 14वां मुकाबला 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में हैदरादबाद की टीम ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से शिकस्त दी. आईपीएल 2023 में सनराइर्ज हैदराबाद की यह पहली जीत थी. इस मुकाबले में सनराइजर्स के गेंदबाज उमरान मलिक ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए बेल्स तोड़ दी. बाद में टीम के साथी खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने उमरान को टूटी हुई बेल्स गिफ्ट की. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
राहुल त्रिपाठी ने गिफ्ट की बेल्स
पंजाब किंग्स के खिलाफ उमरान मलिक की तेज गेंदों ने कहर बरपाया. इस दौरान उन्होंने पंजाब के बल्लेबाज हरप्रीत बरार बोल्ड आउट किया. दरअसल उमरान की जिस गेंद पर हरप्रीत बोल्ड हुए थे तो बेल्स टूट गई थी. जिसे बाद में राहुल त्रिपाठी ने उमरान को बेल्स गिफ्ट कर दी. इस दौरान राहुल त्रिपाठी ने पूछा, क्या उन्होंने टेनिस बॉल से भी स्टंप्स तोड़े हैं. इसके जवाब में उमरान ने कहा, 'सनराइजर्स हैदराबाद और भारतीय टीम ज्वाइन करने के बाद ये अक्सर होता रहा है'. उमरान के मुताबिक, 'शायद मैंने एक बार टेनिस बॉल से स्टंप तोड़ा है लेकिन आईपीएल में यह दूसरा या तीसरा मौका है। मैंने पिछले आईपीएल में एक या दो बेल्स तोड़ी थीं. ऐसा टीम इंडिया के लिए खेलते वक्त भी हुआ है.
उमरान ने चटकाए 2 विकेट
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उमरान मलिक ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए थे. उन्होंने चार ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके. जहां तक मैच की बात की जाए तो पंजाब किंग्स के बल्लेबाज हैदराबाद की बॉलिंग के आगे संघर्ष करते नजर आए. शिखर धवन की टीम इस मुकाबले में 20 ओवर में सिर्फ 143 रन बना सकी. धवन और सैम करन के अलावा पंजाब की कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पुहंचा. शिखर धवन ने नाबाद 99 रन की पारी खेली. वहीं सैम करन ने 22 रन बनाए. हैदराबाद ने जीत के लिए 144 रन का टारगेट 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया.
यह भी पढ़ें: