IPL: अपनी पसंद का कैमरा एंगल चुन पाएंगे दर्शक, दोस्तों के साथ ऐसे कनेक्ट होकर ले सकेंगे लाइव मैच का मजा
IPL: अगले सायकल के लिए IPL के डिजिटल राइट्स वायकॉम18 के पास हैं. ऐसे में रिलायंस कंपनी अपनी 5G सर्विस के जरिए IPL मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग को और ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने पर फोकस कर रही है.
IPL Live Streaming: IPL को देखने में अब और ज्यादा मजा आने वाला है. OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शक अब IPL को इंटरएक्टिव मोड में देख सकेंगे. यानी दर्शक मैच के दौरान अपनी पसंद का कैमरा एंगल चुन सकेंगे. इसके साथ ही 'वॉच पार्टी' फंक्शन की मदद से वह देश-विदेश में मौजूद अपने दोस्तों के साथ लाइव वीडियो पर कनेक्ट होकर भी मैच का मजा ले सकेंगे.
गौरतलब है कि IPL के डिजिटल राइट्स अब वायकॉम18 के पास हैं. यानी अगले साल से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वायकॉम18 ही IPL मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. रिलायंस की इस कंपनी ने IPL लाइव स्ट्रीमिंग को और ज्यादा दिलचस्प और इंटरएक्टिव बनाने के लिए नई चीजों को जोड़ने का फैसला लिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की सालाना होने वाली जनरल बॉडी मीटिंग में आकाश अंबानी ने इन नई चीजों से पर्दा उठाया.
क्या कुछ नया होगा?
- मैचों के दौरान अब तक एक ही वीडियो स्ट्रीम होता था लेकिन अगले IPL सीजन से OTT प्लेटफॉर्म पर मैच के एक साथ कई वीडियो स्ट्रीम होंगे. यह सभी अलग-अलग कैमरा एंगल से होंगे. ऐसे में यूजर्स अपनी पसंद के कैमरा एंगल से मैच देख सकेंगे. यानी वह एक ही शॉट को अलग-अलग एंगल से देख सकेंगे.
- मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग अल्ट्रा हाई डेफिनिशन में होगी. IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा.
- मैच के दौरान यूजर्स देश-विदेश में मौजूद अपने दोस्तों के साथ वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे और एक साथ मिलकर मैच का मजा ले सकेंगे. इसे 'वॉच पार्टी' नाम दिया गया है.
बता दें कि इस साल जून में हुए IPL मीडिया राइट्स ऑक्शन में वायकॉम18/रिलायंस ने भारतीय उपमहाद्वीप के लिए डिजिटल राइट्स खरीदे थे. जबकि टीवी राइट्स डिजनी+स्टार ने खरीदे थे.
यह भी पढ़ें...