Virat Kohli IPL Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 20वें मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने किसी एक मैदान पर 2500 रन पूरे किए. विराट कोहली ने यह करिश्मा बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया है. उन्होंने दिल्ली के विरुद्ध मैच में 11 रन बनाते ही अपने नाम यह कीर्तिमान दर्ज कर लिया. 15 अप्रैल को मैच में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ धुआंधार बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया. इस दौरान किंग कोहली ने 34 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. अपनी इंनिंग्स में उन्होंने 6 चौके और एक छ्क्का लगाया. 


एक सीजन में बना चुके हैं सबसे ज्यादा रन


इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने यह कीर्तिमान साल 2016 में रचा था. तब विराट ने पूरे सीजन धुआंधार बैटिंग करते हुए 973 रन बनाए थे. आईपीएल में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उनके इस रिकॉर्ड के आसपास नहीं है. उस साल विराट कोहली ने आईपीएल में 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 113 रन रहा. 


IPL में सबसे ज्यादा रन


वैसे विराट कोहली के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 227 मैचों की 219 पारियों में 33 बार नॉट आउट रहते हुए 6838 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 5 शतक और 47 अर्धशतक दर्ज हैं. अब उनकी नजर आईपीएल में 7000 रन पूरे करने पर है. आईपीएल में मौजूदा समय में विराट कोहली जिस तरह से खेल रहें हैं उसे देखते हुए वह अगले कुछ मैचों में सात हजार रन का आंकड़ा पूरा कर लेंगे. वहीं, अगर आईपीएल 2023 की बात की जाए तो विराट की बेहतरीन फॉर्म जारी है. वह चार मैचों में अब तक 214 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. अब विराट भी ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गए हैं. 


यह भी पढ़ें...


RCB vs DC: 'किंग कोहली' का मैदान पर दिखा आक्रामक अंदाज, IPL करियर का 47वां अर्धशतक जड़ने के बाद देखें कैसे मनाया जश्न