Virat Kohli: विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी की कप्तानी क्यों छोड़ी? इस सवाल का जवाब खुद विराट कोहली ने ही दिया है. बुधवार को आरसीबी की महिला टीम के साथ बातचीत करते हुए विराट कोहली ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी से इस्तीफा क्यों दिया. 


विराट ने आरसीबी की महिला टीम और पूरे टीम मैनेजमेंट के सामने कहा कि जब मेरा कप्तानी दौर खत्म हो रहा था, तब मुझे खुद पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रह गया था. अगर बहुत ईमानदारी से कहूं तो मेरा टैंक पूरी तरह से खाली हो चुका था. लेकिन वह मेरा अपना विचार था, वो सभी बातें मैं सिर्फ अपने-आप को कह रहा था कि मैंने बहुत कुछ देखा है, मैं अब इसे और मैनेज नहीं कर सकता और नहीं संभाल सकता.


विराट ने दिया इमोशनल स्पीच


विराट कोहली आरसीबी को आईपीएल 2016 में अकेले अपने दम पर फाइनल तक लेकर गए थे, लेकिन उसके अगले तीन सीजन बेहद खराब रहे. कई बार तो आरसीबी की टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर भी रही. हालांकि, आईपीएल 2020 में आरसीबी ने प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की थी और उसके बाद अगले दोनों सीजन में आरसीबी प्लेऑफ और क्वालिफायर स्टेज तक गई है. 


विराट ने 2021 सीजन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. उसके बाद आईपीएल 2022 में कप्तानी की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी फॉफ डू-प्लेसी को दी गई और वो टीम को क्वालिफायर-2 तक लेकर गए. इसके बारे में बात करते हुए विराट ने कहा कि, कप्तानी छोड़ने के बाद अगले सीजन में नए लोग आए, उनके पास नए आइडिया थे, तो वहां एक नया मौका भी बना. वो लोग काफी उत्साहित थे, लेकिन मैं शायद व्यक्तिगत तौर पर उत्साहित नहीं था, लेकिन उन लोगों ने मेरे अंदर नया जोश भरा और हम लगातार तीन साल तक प्लेऑफ्स में पहुंचे.



कोहली ने आगे कहा कि, अब हम हरेक सीजन की शुरुआत एक नए उत्साह के साथ करते हैं, जो पहले हुआ करती थी और मैं भी अब काफी उत्साहित महसूस करता हूं. तो यह सबकी जिम्मेदारी होती है कि अगर टीम में कोई बुरा महूसस कर रहा है तो बाकियों को उसका मनोबल बढ़ाना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे में किसका पलड़ा भारी और कैसी होगी प्लेइंग 11? जानें पिच रिपोर्ट समेत सबकुछ