IPL 2023: शतक के बाद विराट कोहली ने शुभमन गिल की तारीफ में पढ़े कसीदे, दे दिया बहुत बड़ा जिम्मा
Shubman Gill: गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के ज़रिए अपना पहला IPL शतक लगाया. विराट कोहली ने उनकी इस पारी की जमकर तारीफ की.
Virat Kohli Praised Shubman Gill: गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने आईपीएल 16 में 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में शानदारा शतकीय पारी खेली. उन्होंने 58 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए. अब शुभमन गिल उन भारतीय बल्लेबाज़ों में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल के तीनों फॉर्मेट के साथ-साथ आईपीएल में भी शतक जड़ा है. गिल के इस शतक के बाद विराट कोहली ने उनकी खूब तारीफ की.
विराट कोहली ने गिल के शतक पर एक इंस्टा स्टोरी शेयर कर उनकी तारीफ में बाते कहीं. कोहली ने लिखा, “जहां सामर्थ्य है और फिर वहीं गिल है. जाओ और अगली पीढ़ी की अगुवाई करो. भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे.” यह गिल का पहला आईपीएल शतक था. इससे पहले लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में गिल 94 रनों पर नाबाद रहे थे.
2023 में जमकर लगा रहे हैं शतक
शुभमन गिल के बल्ले से 2023 में अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक दोहरा और चार अर्धशतक निकल चुके हैं, इसमें टेस्ट वनडे और टी20 इंटरनेशनल तीनों ही फॉर्मेट में शामिल है. वहीं उन्होंने इस साल का अपना छठा शतक आईपीएल के ज़रिए लगाया.
अब तक आईपीएल 2023 में ऐसा रहा प्रदर्शन
गिल आईपीएल 16 में 13 मैच खेल चुके हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 48 की औसत और 146.19 के स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. उनके बल्ले से 14 छक्के और 62 चौके निकल चुके हैं. गिल टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
वहीं उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो गिल अब तक 87 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 84 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 1 शतक और 18 अर्धशतक की बदौलत 2476 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: मोहम्मद शमी का छलका दर्द, कहा- गुजरात में मेरी पसंद का खाना नहीं मिलता...