IPL 2023: विराट कोहली ने शूट किया IPL का नया प्रोमो, सोशल मीडिया पर लीक हुई वीडियो क्लिप
IPL Promo Shoot: आईपीएल 2023 के लिए विराट कोहली ने एक प्रोमो शूट किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आइए हम आपको ये लीक वीडियो दिखाते है.
Virat Kohli: विराट कोहली पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट में शानदार शतक जड़ने के अलावा विराट कोहली आईपीएल के प्रोमो शूट करने में व्यस्त हैं. इस प्रोमो शूट का एक वीडियो लीक हुआ है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली का एक नया अंदाज देखने को मिल रहा है.
आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है. इस नए आईपीएल सीजन का पहला मैच 31 मार्च, 2023 को खेला जाएगा. आईपीएल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स इंडिया पर किया जाएगा, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स इंडिया इनदिनों ढेर सारे प्रोमो शूट कर रहे है.
विराट ने किया आईपीएल प्रोमो शूट
ट्विटर पर शेयर किया गया यह लीक वीडियो 33 सेकेंड का है, जिसमें एक एड शूट का सेट बना हुआ दिखा रहा है. विराट कोहली उस शूटिंग सेट पर रेड टीशर्ट और ब्लू जीन्स में जाते हैं. वहां एक बच्चे ने अपने चेहरे पर हार्दिक पांड्या का मास्क पहना हुआ है और विराट उसकी वीडियो बनाते हुए उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं. इस छोटी सी वीडियो को देखने के बाद इतना तो जरूर समझ में आ गया है कि जल्द ही दर्शकों को विराट का एक नया और मजेदार आईपीएल एड दिखने वाला है.
विराट कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में हुए चौथे टेस्ट मैच में 186 रनों की एक शानदार शतकीय पारी खेली थी. विराट ने टेस्ट फॉर्मेट में करीब 3 साल के बाद शतक जड़ा था. उससे पहले विराट ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी शतक बनाकर फॉर्म में वापसी का ऐलान कर दिया था.
अब बारी आईपीएल की है. आईपीएल के पिछले कुछ सीजन विराट कोहली के लिए कुछ खास नहीं रहे थे. उनके बल्ले से आईपीएल में रन नहीं बन रहे थे, लेकिन इस बार का आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले विराट पूरी तरह से फॉर्म में वापस आ चुके हैं. अब देखना होगा कि विराट आईपीएल में भी अपने इस शानदार फॉर्म को जारी रख पाते हैं या नहीं.