Virat Kohli: आज का दिन विराट कोहली के लिए बेहद खास है. दरअसल, आज के दिन यानि 18 मई 2016 को विराट कोहली ने 50 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली. हालांकि, वह मैच महज 15-15 ओवर का था. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं. विराट कोहली का यह शतक इस वजह से भी स्पेशल था, क्योंकि उस मैच में विराट कोहली 9 टांके के साथ खेल रहे थे. इसके अलावा वह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए करो या मरो मैच था, लेकिन विराट कोहली ने 9 टांके लगे होने के बावजूद गजब का हौंसला दिखाया और शतक जड़ दिया.
विराट कोहली और क्रिस गेल का तूफान...
वहीं, उस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 ओवर में 3 विकेट पर 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने 50 गेंदों पर 113 रनों की तूफानी पारी खेली थी. विराट कोहली के अलावा क्रिस गेल ने 32 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. यूनिवर्स बॉस ने अपनी पारी में 4 चौके और 8 छक्के जड़े थे. हालांकि, एबी डी विलियर्स बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए थे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को बड़े अंतर से हराया
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विशाल स्कोर के सामने पंजाब किंग्स की टीम 9 विकेट पर महज 120 रन बना सकी. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 82 रनों के बड़े अंतर से हराया था. पंजाब किंग्स के लिए ऋद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा 10 गेंदों पर 24 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए युजवेन्द्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट झटके थे. युजवेन्द्र चहल ने 3 ओवर में 25 रन देकर 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था. इसके अलावा श्रीनाथ अरविंद और शेन वॉटसन ने 2-2 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
SRH vs RCB: हैदराबाद ने बैंगलोर को दिया 187 रनों का लक्ष्य, क्लासेन ने जड़ा विस्फोटक शतक
Watch: यश धुल ने छोड़ा आसान कैच तो रिकी पोंटिंग ने पकड़ लिया सिर, वीडियो में देखें रिएक्शन