IPL 2023: पृथ्वी शॉ पर फूटा वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा, कहा - ''गिल और गायकवाड़ से आपको सीखने की जरूरत''
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे ओपनिंग बल्लेबाज ने 2 मुकाबलों में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है.
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए शुरुआती 2 मैच बल्ले से कुछ खास नहीं बीते. लखनऊ के खिलाफ पहले मुकाबले में शॉ जहां सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे वहीं गुजरात के खिलाफ मैच में 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अब पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का उनके ऊपर गुस्सा फूट पड़ा है, जिसमें सहवाग ने उन्हें शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ से सीखने की सलाह तक दी है.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने मोहम्मद शमी की शॉर्ट गेंद को छोड़ने की जगह उसे पुल करने का प्रयास किया जिसके बाद वह गेंद को सही तरह से हिट नहीं कर सके और उनका कैच मिड ऑन पर अल्जारी जोसेफ ने पकड़ लिया. इसी के बाद सहवाग ने कहा कि यदि शॉ को अपने करियर में आगे जाना है तो उन्हें शुभमन गिल से सीखने की जरूरत है.
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान कहा कि पृथ्वी शॉ इस तरह के शॉट खेलते हुए कई बार आउट हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपनी गलतियों से एक बार भी सीखने का काम नहीं किया. आप शुभमन गिल को देखिए जो अंडर-19 में शॉ के साथी खिलाड़ी थे वह आज के समय में भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं, लेकिन शॉ दूसरी तरफ अभी भी आईपीएल में संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अब शॉ के लिए प्रदर्शन करना बेहद जरूरी
सहवाग ने अपने इस बयान में आगे कहा कि, पृथ्वी शॉ को अब आईपीएल में खुद को साबित करना होगा और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करनी होगी. आप देखिए ऋतुराज गायकवाड़ ने एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए वहीं गिल भी खुद को लगातार साबित कर रहे हैं. इसे देखते हुए पृथ्वी शॉ को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें...