IPL 2023: कोरोना में पिता को खोया, बड़े भाई ने क्रिकेट छोड़ी, अब नीलामी में छोटा भाई बना करोड़पति
IPL 2023: इंटरनेशनल खिलाड़ी जहां बड़ा कॉन्ट्रैक्ट पाकर खुश होते हैं तो वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बस कॉन्ट्रैक्ट ही काफी होता है.
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की नीलामी ने कई खिलाड़ियों को खुश होने का मौका दिया. इंटरनेशनल खिलाड़ी जहां बड़ा कॉन्ट्रैक्ट पाकर खुश होते हैं तो वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बस कॉन्ट्रैक्ट ही काफी होता है. यदि किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाए तो फिर उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता. जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर विव्रांत शर्मा ने कई सारी मजबूरियों से लड़ते हुए 2.6 करोड़ रूपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है.
कोरोना के कारण सिर से उठा पिता का साया
2020 में कोरोना के कारण विव्रांत के पिता का निधन हो गया था और उनके परिवार पर संकट आ गया था. उनके बड़े विक्रांत क्रिकेट खेलते थे और तेज गेंदबाजी करते थे, लेकिन पिता की मौत के बाद उन्हें क्रिकेट छोड़कर घर चलाने के लिए पिता का कम पकड़ने को मजबूर होना पड़ा. भले ही विक्रांत ने क्रिकेट छोड़ दिया, लेकिन उन्होंने अपने छोटे भाई विव्रांत को हमेशा सपोर्ट किया. बड़े भाई के सपोर्ट और अपनी मेहनत के दम पर विव्रांत ने जल्द ही राज्य की रणजी टीम में जगह बना ली.
हैदराबाद के लिए नेट गेंदबाज रह चुके हैं विव्रांत
जम्मू के लिए विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद विव्रांत को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ने का मौका मिला था. अब्दुल समद के कहने पर फ्रेंचाइजी ने उन्हें नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया था. गेंदबाजी के साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की स्किल भी फ्रेंचाइजी को दिखाई जिसके बाद इस सीजन के लिए हैदराबाद ने उनके ऊपर इतनी बड़ी बोली लगाई है. विव्रांत को युवराज सिंह काफी पसंद हैं और वह उनकी तरह की खेलना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: