RR vs RCB: बैंगलोर की जीत के हीरो रहे पर्नेल, 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद बताया गेम प्लान
IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में वेन पर्नेल ने गेंद से कमाल दिखाते हुए टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया. पर्नेल ने सिर्फ 10 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए.
![RR vs RCB: बैंगलोर की जीत के हीरो रहे पर्नेल, 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद बताया गेम प्लान IPL 2023 Wayne Parnell Statement After Getting Player Of The Match Award Against Rajasthan Royals Match RR vs RCB: बैंगलोर की जीत के हीरो रहे पर्नेल, 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद बताया गेम प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/4df53b376a01c13410a799865023901f1684072509182582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 112 रनों की बड़ी जीत हासिल करने के साथ खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा हुआ है. आरसीबी ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 10.3 ओवरों में 59 रन बनाकर सिमट गई. इस मैच में आरसीबी की टीम के लिए जीत में सबसे अहम भूमिका बाएं हाथ के गेंदबाज वेन पर्नेल ने निभाई.
वेन पर्नेल ने इस मुकाबले में अपने 3 ओवरों में सिर्फ 10 रन देने के साथ 3 विकेट हासिल किए. पर्नेल के खाते में जॉस बटलर, संजू सैमसन और जो रूट का अहम विकेट आया. मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए पर्नेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. पर्नेल ने इस अवार्ड के मिलने के बाद कहा कि इस जीत का सही में श्रेय हमारे बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन को दिया जाना चाहिए.
पर्नेल ने आगे कहा कि हमने आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी के समय लय वापस पा ली जिसका लाभ हमें मिला. हमें पहले ही बता दिया गया था कि इस पिच पर अधिक तेज गति से गेंदबाजी नहीं करनी है क्योंकि गेंद थोड़ा रुककर आ रही है. हम अपनी योजना के अनुसार बॉलिंग करने में कामयाब हो सके. यह पिच काफी धीमी थी और यहां पर रन बनाना आसान काम नहीं था. जब मैं मुकाबले नहीं खेल रहा होता तो खुद को तैयार कर रहा होता हूं क्योंकि यह एक लंबा टूर्नामेंट है.
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अभी आखिरी के 2 मुकाबले जीतने जरूरी
आरसीबी ने इस मुकाबले में बड़ी जीत हासिल करने के साथ अपने नेट रनरेट में काफी ज्यादा सुधार किया है. अभी भी आरसीबी को इस सीजन 2 और लीग मुकाबले खेलने हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को इसमें जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. आरसीबी अभी पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है और उन्हें अपना अगला मुकाबला 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)