Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक गुजरात टाइटंस (GT) का मैदान पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें टीम ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है. इस सीजन गुजरात की टीम का हिस्सा बनने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी को अभी तक टीम ने एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. इस सीजन के मिनी ऑक्शन के दौरान शिवम मावी को गुजरात ने 6 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था.
जिस समय गुजरात टाइटंस की टीम ने शिवम मावी को अपना हिस्सा बनाया था तो सभी को उम्मीद थी कि वह मोहम्मद शमी के साथ टीम के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. हालांकि अभी तक ऐसा होते हुए नहीं दिखा और शिवम मावी को एक भी मैच में टीम ने खेलने का मौका नहीं दिया है. शिवम को अपनी टीम में शामिल करने के लिए चेन्नई, कोलकाता और राजस्थान की टीम ने भी ऑक्शन के दौरान अपनी दिलचस्पी को दिखाया था.
अभी तक गुजरात की तरफ से इस सीजन में मोहम्मद शमी लगातार मुख्य तेज गेंदबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई दिए हैं, जिसमें उनका साथ मोहित शर्मा, जोसुआ लिटिल या फिर अल्जारी जोसेफ ने दिया है. लेकिन इस बात की उम्मीद की जा सकती है सीजन के दूसरे हाफ में शमी को कुछ मैचों में आराम देकर शिवम मावी को उनकी जगह पर शामिल किया जा सकता है.
अब तक ऐसा रहा है शिवम मावी का अंतरराष्ट्रीय करियर
शिवम मावी के करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 2023 जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. मावी अब तक 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17.57 के औसत से 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 8.78 का रहा है. वहीं आईपीएल में शिवम अब तक 32 मुकाबले खेलने के बाद 31.40 के औसत से कुल 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: एक ओवर में 31 रन देने वाले यश दयाल से क्या उठ गया हार्दिक पांड्या का भरोसा?