IPL 2023: भोजपुरी के साथ पंजाबी और गुजराती में भी मिलेगा आईपीएल का मजा, ब्रॉडकास्टर ने किया एलान
IPL 2023 Live Streaming: 1 अप्रैल से आईपीएल 2023 का आगाज हो रहा है. वहीं, इस बार आईपीएल के मैचों का प्रसारण भोजपुरी, पंजाबी और गुजराती समेत 11 भाषाओं में होगा.
IPL 2023 In Bhojpuri: आईपीएल 2023 का आगाज 1 अप्रैल से हो रहा है. पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन हुआ था. बहरहाल, आईपीएल 2023 के लिए तकरीबन सभी टीमों ने अपनी तैयारियां दुरूस्त कर ली है. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क आईपीएल का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर वायकॉम18 है. इस बार वायकॉम18 ने कुछ अलग करने का फैसला किया है. दरअसल, वायकॉम18 पर आईपीएल 2023 फैंस 11 भाषाओं में देख सकेंगे. इन भाषाओं में भोजपुरी, पंजाबी और गुजराती जैसी भाषाएं शामिल हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण इतिहास में यह पहली बार होगा जब आईपीएल के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भोजपुरी भाषा में फैंस देख पाएंगे.
लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर वायकॉम18 का बड़ा फैसला
आईपीएल के मैचों को अब तक हिंदी और अंग्रेजी समेत छह भाषाओं में ब्रॉडकास्ट किया जाता था, लेकिन . लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर वायकॉम18 ने 11 भाषाओं में आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग का ऐलान कर बहुत बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि हिंदी के बाद भोजपुरी भारत में बोली जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी भाषा है. वहीं, भोजपुरी के अलावा पंजाबी और गुजराती जैसी भाषाएं शामिल हैं. स्पोर्ट्स18 ने इस साल पहले ही जियो सिनेमा पर फ्री लाइव स्ट्रीम करने की घोषणा की है.
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग के लिए अलग-अलग मीडिया पार्टनर
बताते चलें कि इस साल आईपीएल में पहली बार होगा जब दो अलग-अलग मीडिया पार्टनर होंगे. आईपीएल के लाइव मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. वहीं मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग वायकॉम18 करेगा. मीडिया रिपार्ट्स की माने तो स्ट्रीमिंग पार्टनर इस साल विज्ञापनदाताओं को लुभाने के लिए अलग-अलग रणनीति बना रहे हैं. विज्ञापन-इंप्रेशन आधारित इन्वेंट्री को बेचने के बजाय वायकॉम18 अपनी इन्वेंट्री को ठीक उसी तरह बेचने की योजना बना रहा है जैसे यह टीवी पर बेची जाती है. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के मुकाबले 1 अप्रैल से शुरू होंगे.
ये भी पढ़ें-