IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन में केन विलियमसन बिकेंगे या नहीं? खुद दिया जवाब, जानिए क्या कहा
IPL 2023: आईपीएल 2023 के ऑक्शन में केन विलियमसन पर बोली लगेगी या नहीं इस पर न्यूजीलैंड के कप्तान ने शानदार जवाब दिया है.
Kane Williamson on IPL Auction: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया है. इस फ्रेंचाइजी का यह निर्णय काफी चौंकाने वाला रहा था क्योंकि मेगा ऑक्शन में पिछले साल केन को मोटी रकम देकर हैदराबाद ने रिटेन किया था. हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था. वहीं आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले केन विलियमसन से जब यह पूछा गया कि क्या उनपर नीलामी में बोली लगेगी. इसपर उन्होंने काफी अच्छा जवाब दिया.
खुद की नीलामी पर केन ने दिया बड़ा बयान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे के पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कीवी कप्तान केन विलियमसन से पूछा गया कि क्या आईपीएल 2023 के लिए होने वाले ऑक्शन में आप पर बोली लगेगी. इस पर केन ने जवाब देते हुए कहा कि ‘आपको पता है कि मुझे इंतजार करना होगा और ऑक्शन को देखना होगा. यह मेरे ऊपर नहीं है. लोग खुद अपनी टीम के बारे में निर्णय लेते हैं और वह क्या चाहते हैं. ये इस तरह काम करता है’. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि विलियमसन पर ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती है.
हैदराबाद के लिए कैसा रहा सफर
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 8 सालों में हैदराबाद के लिए कुल 76 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36.22 के औसत और 126.03 के स्ट्राइक रेट से 2101 रन बनाए. उन्होंने टीम के लिए कुल 46 मैचों में कप्तानी की. उन्हें 2018 में डेविड वॉर्नर के बाद टीम का कप्तान बनाया गया था.
पिछले साल के सीज़न में टीम ने 14 में से सिर्फ 6 मैचों में जीत हासिल की थी. टीम ने 8वें नंबर पर रहते हुए आईपीएल 2022 को खत्म किया था. इस बार के मिनी ऑक्शन से पहले टीम ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का सपना हुआ सच, वनडे में डेब्यू का मिला मौका
IND vs NZ: शिखर धवन ने दिया संजू सैमसन को मौका, फैंस की लगातार मांग के बाद आखिरकार मिला चांस