Rishabh Pant Replacement In IPL 2023: शुक्रवार को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल, देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. बहरहाल, इस हादसे के बाद संभवतः ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में नहीं खेलेंगे. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. अगर ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में नहीं खेलेंगे तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह बड़ा झटका होगा. आज हम नजर डालेंगे 5 ऐसे खिलाड़ियों पर जो ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.


बाबा इंद्रजीथ


बाबा इंद्रजीथ के लिए घरेलू सीजन शानदार रहा है. इसके अलावा इस युवा खिलाड़ी को ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. बाबा इंद्रजीथ ने तामिलनाडु के लिए बेहतरीन क्रिकेट का नजारा पेश किया है. बहरहाल, आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स बाबा इंद्रजीथ को ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.


प्रियांक पांचाल


आईपीएल ऑक्शन 2023 में प्रियांक पांचाल को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. इससे पहले प्रियांक पांचाल ने घरेलू सीजन में गुजरात के लिए शानदार बल्लेबाजी की. प्रियांक पांचाल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. प्रियांक पांचाल घरेलू क्रिकट में 12,270 रन बना चुके हैं. ऋषभ पंत के गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्रियांक पांचाल पर दांव खेल सकती है.


दिनेश बाना


भारतीय अंडर-19 टीम साल 2021 में वर्ल्ड जीती थी. दिनेश बाना उस भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिनेश बाना दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं.


अभिमन्यू ईश्वरन


अभिमन्यू ईश्वरन भारत-ए टीम के कप्तान हैं. आईपीएल ऑक्शन 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने अभिमन्यू ईश्वरन को बेस प्राइस 20 लाख रूपए में खरीदा. इस खिलाड़ी ने साल 2013 में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू किया था. अभिमन्यू ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में 9680 रन बना चुके हैं. बहरहाल, आईपीएल 2023 में अभिमन्यू ईश्वरन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट हो सकते हैं.


मोहम्मद अजहरूद्दीन


मोहम्मद अजहरूद्दीन आईपीएल 2022 में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. हालांकि, आईपीएल ऑक्शन 2023 में आरसीबी ने मोहम्मद अजहरूद्दीन को नहीं लिया. दरअसल, मोहम्मद अजहरूद्दीन घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलते हैं. आईपीएल ऑक्शन 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने मोहम्मद अजहरूद्दीन को बेस प्राइस 20 लाख रूपए में खरीदा. बहरहाल, मोहम्मद अजहरूद्दीन को दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में आजमा सकती है.


ये भी पढ़ें-


Rishabh Pant Accident: गड्ढा, ओवरस्पीडिंग या झपकी? मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की बताई वजह


New Year 2023: गणेश जी का आशीर्वाद लेकर सूर्यकुमार यादव ने किया 2023 का वेलकम, दर्शन के लिए पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर