Yashasvi Jaiswal Half Century: हैदराबाद के खिलाफ चला यशस्वी जायसवाल का बल्ला, सिर्फ 34 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
Indian Premier League: राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया जिसमें 9 चौके भी शामिल थे.
Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जॉस बटलर के बाद अब यशस्वी जायसवाल ने भी सिर्फ 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर करने का काम किया. जायसवाल अपना अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 37 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए, जिसमें 9 चौके भी शामिल थे. राजस्थान की टीम को 139 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा.
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद राजस्थान की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर की जोड़ी ने धमाकेदार तरीके से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. दोनों ने सिर्फ 4 ओवर के अंदर ही 50 रनों की साझेदारी को पूरा कर लिया था.
He's a 10 and he's Jaiswal. There's no but. 🔥👇🏻
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 2, 2023
यशस्वी जायसवाल ने जॉस बटलर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी सिर्फ 6 ओवरों के अंदर पूरी कर ली. इस मैच में बटलर 22 गेंदों में 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद यशस्वी ने पारी को संभालते हुए कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 54 की साझेदारी की.
सीजन की बेहतर शुरुआत करना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स की टीम
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में बेहतर शुरुआत करना चाहेगी जिसमें टीम संजू सैमसन की कप्तानी में दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश करेगी. पिछले सीजन में राजस्थान की टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमें उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: क्या इस सीजन बॉलिंग नहीं कर पाएंगे बेन स्टोक्स? जानें CSK कोच ने क्या दिया जवाब