RCB ने अल्जारी जोसेफ और कैमरून ग्रीन को दिया मौका, CSK के लिए डेब्यू कर रहे मिचेल और रचिन रवींद्र
CSK vs RCB Toss And Playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया.
CSK vs RCB Toss And Playing XI Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. इस मैच के ज़रिए रुतुराज गायकवाड़ बतौर कप्तान चेन्नई के लिए डेब्यू कर रहे हैं. मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है.
मुकाबले के ज़रिए वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन बेंगलुरु के लिए डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा चेन्नई ने न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल और रचिन रवींद को डेब्यू का मौका दिया है. रचिन को ओपनर डेवोन कॉन्वे की जगह टीम में शामिल किया गया है.
टॉस के बाद क्या बोले फाफ डु प्लेसिस
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले बैटिंग करेंगे. अच्छी विकेट दिख रही है, यहां पहले बैटिंग करने वाली कंडीशन है. पहली बार यहां वापस, चेन्नई के फैंस को दोबारा देखकर अच्छा लग रहा है लेकिन मैं यहां आरसीबी के साथ हूं. तैयारी अच्छी रही. हमें खुलने की ज़रूरत है." इसके आगे उन्होंने कोच एंडी फ्लॉवर को लेकर कहा, "एक अनुभवी प्रचारक, उस अनुभव को लाता है."
इसके उन्होंने ऑक्शन को लेकर कहा, "बहुत अच्छा, हमारी बॉलिंग संसाधन अच्छी तरह से फिट होता है. बहुत बैकअप हैं. उम्मीद है कि इंजरी हमें बहुत ज़्यादा परेशान नहीं करेंगी."
टॉस के बाद क्या बोले रुतुराज
चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस के बाद कहा, "सौभाग्य महसूस हो रहा है. मैं खुद में रहता हूं, किसी कमी नहीं पूरी करूंगा. मुझे पिछले हफ्ते कप्तानी मिली, लेकिन माही भाई ने पिछले साल ही हिंट दे दिया था. यहां सभी अनुभवी हैं. हम पथिराना और कॉन्वे को मिस कर रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढे़ं...
Watch: IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय-टाइगर ने बिखेरा जलवा, मोहित-रहमान और नीति ने जीता दिल