IPL History 250+ score: आईपीएल में चौकों और छक्कों की बारिश देखने के लिए दर्शक न सिर्फ मैदान बल्कि टीवी से भी चिपके रहते हैं. पहले टी20 में 200 रन बनाना बड़ी बात होती थी. लेकिन आईपीएल इससे कहीं आगे निकल चुका है. अब इंडियन प्रीमियर लीग में 250+ स्कोर बनते हैं. इस सीजन टीमों ने कई बार 250+ का स्कोर बनाया. जो कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार है.
250+ स्कोर: 2008 to 2022 बनाम 2023 to 2024*
- 2008 to 2022: इन 15 सालों में सिर्फ एक बार ही ऐसा मौका आया जब आईपीएल में 250+ स्कोर को बनाया गया. आईपीएल 2013 में बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे.
- 2023 to 2024*: इन दो सीजन में अब तक आठ बार आईपीएल टीमों ने 250+ का स्कोर खड़ा किया है. रॉयल चैलेंजर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद खिलाफ हुए मैच में हैदराबाद ने आईपीएल हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. आईपीएल 2024 के 30वें मैच में सनराइजर्स ने 3 विकेट पर 287 रन बनाए थे.
- आईपीएल 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना. इस मैच में सनराइजर्स 3 विकेट पर 277 रन बनाए थे.
- आईपीएल 2024 के 16वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स में अब तक का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना. इस मैच में नाइट राइडर्स 7 विकेट पर 272 रन बनाए थे.
- आईपीएल 2024 के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला गया था. इस मैच में सनराइजर्स ने 7 विकेट खोकर 266 रन बनाए. ये में अब तक का आईपीएल हिस्ट्री में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.
- आईपीएल 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच पंजाब किंग्स के साथ खेला गया था. इस मैच में पंजाब किंग्स ने 2 विकेट खोकर 262 रन बनाए थे.
- आईपीएल 2024 के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए.
- आईपीएल 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच पंजाब किंग्स के साथ खेला गया था. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट खोकर 261 रन बनाए थे.
- आईपीएल 2023 का 48वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था. इस मैच में सुपर जायंट्स ने 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: KKR vs PBKS: कोलकाता में Jonny Bairstow का तूफान, घुटनों पर आई KKR