IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों को नीलामी में मिल सकती है 10 करोड़ से ज्यादा की रकम, हर टीम लगा सकती है बोली
IPL 2024: 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस बार के ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों के पीछे सभी टीम पड़ सकती है, और इन पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली भी लग सकती है.
![IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों को नीलामी में मिल सकती है 10 करोड़ से ज्यादा की रकम, हर टीम लगा सकती है बोली IPL 2024 5 Players who could get more than 10 crores rupees in upcoming IPL Auction 2024 including Pat Cummins and Travis Head IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों को नीलामी में मिल सकती है 10 करोड़ से ज्यादा की रकम, हर टीम लगा सकती है बोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/04/b17587604f5427260b4bd7d788f27a971701671053629344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL: आईपीएल 2024 की तैयारी काफी तेजी से चल रही है. आईपीएल के अगले सीज़न के लिए सभी टीम अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में लगी है, और इस वक्त हरेक फ्रेंचाइजियों की नज़र 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन पर है. इस बार का ऑक्शन दुबई में आयोजित किया जाएगा, और इसमें कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये बरस सकते है. ट्रेड विंडो बंद हो चुकी है, और आईपीएल टीम ने अपने-अपने पर्स में पैसे जमा कर लिए हैं. इस ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके पीछे दस की दस आईपीएल टीम पड़ सकती है, और उन पर दस करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोलियां लग सकती है. आइए हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के इस आक्रमक ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में जैसा प्रदर्शन किया है, उसे देखकर लगता है कि इस बार के आईपीएल ऑक्शन में उनके ऊपर खूब पैसे बरसने वाले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स से लेकर पंजाब किंग्स तक की टीम इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पीछे पड़ सकती है. यह एक आक्रमक ओपनर होने के साथ-साथ पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, और एक बेहतरीन फील्डर भी हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी के लिए टीम 10 करोड़ से ऊपर की बोली भी लगा सकती है.
गेराल्ड कोएत्जी
आईपीएल में सभी टीमों को एक ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत हर सीज़न में होती है, जो तेज गेंद डालने के साथ-साथ स्विंग भी करवा सके. जैसा कि एक जमाने में साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन किया करते थे. अब उन्हीं के देश से एक नया और युवा खिलाड़ी आया है, जिसका नाम गेराल्ड कोएत्जी है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम साउथ अफ्रीका के लिए काफी शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. उनके गेंद तेज भी होती है, और स्विंग भी होती है. इसके अलावा उनका बाउंसर भी काफी तीखा है. ऐसे में इस युवा खिलाड़ियों के लिए भी आईपीएल की हर टीम करोड़ों रुपये खर्च कर सकती है.
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान होने के साथ-साथ बतौर क्रिकेटर भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल मैच में विराट कोहली जैसे इनफॉर्म बल्लेबाज को अंडर-प्रेशर आउट किया. इसके अलावा भी उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में बढ़िया गेंदबाजी की है, और बल्लेबाजी में तो वह आईपीएल में पहले ही कई बार अपना कमाल दिखा चुके हैं. लिहाजा, पैट कमिंस टी20 में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, और इसलिए उनके पीछे कई टीम करोड़ों रुपये की बोली लगा सकती है.
हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को पिछलेे आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्होंने एक शतक के अलावा एक भी मैच में अच्छी पारी नहीं खेली. उसके अलावा हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में भी ब्रूक ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में ब्रूक ने कल 71 रनों की एक शानदार पारी खेली है. ऐसे में अगर आने वाले कुछ मैचों में हैरी ब्रूक बढ़िया पारियां खेलते हैं, तो एक बार फिर उनके नाम पर बड़ी बोली लग सकती है.
मिचेल स्टार्क
इन सभी खिलाड़ियों के अलावा एक और महान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक बार फिर आईपीएल में वापस आ रहे हैं. उन्होंने पिछले कई सालों से आईपीएल नहीं खेला है, लेकिन आईपीएल 2024 में वह खेलना चाहते हैं. मिचेल स्टार्क की स्पीड, स्विंग और यॉर्कर से तो हर क्रिकेट फैन वाकिफ है. वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी उनकी गेंदों का जादू देखने को मिला था. ऐसे में इतने अनुभवी, तेज और बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज को हरेक टीम अपने स्क्वॉड में शामिल करने की कोशिश करेगी. ऐसे में निश्चित है कि उनके नाम के आगे 10 करोड़ से ऊपर की बोली लग सकती है.
यह भी पढ़ें: इन भारतीय खिलाड़ियों के करियर पर लग गया पूर्ण विराम! अब टीम इंडिया में वापसी है असंभव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)