MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खराब फॉर्म में चलने वाले खिलाड़ी भी अच्छा करने लगता है. ऐसा एक खिलाड़ी के साथ नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों के साथ हुआ है. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीज़न यानी 2008 से लेकर 2023 तक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे हैं, और अब वह 2024 में भी सीएसके का नेतृत्व करने वाले हैं. इतने सालों में धोनी की कप्तानी में दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी खेले हैं, और उनमें बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स में आने के बाद अपने आईपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया था. आइए हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.


अंबाती रायडु


भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडु एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 6 बार आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जबकि सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम चेन्नई और मुंबई हैं, और उन्होंने भी 5-5 बार ही इस खिताब को अपने नाम किया है. हालांकि, रायडु अपने आईपीएल करियर में 3 बार मुंबई इंडियंस और 3 बार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चैंपियन बने हैं. आईपीएल 2018 में रायडु मुंबई से चेन्नई में आए थे, और चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे.


उन्होंने उस सीज़न में 43 की औसत, और 149.75 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था. उसके बाद भी रायडु ने हर साल चेन्नई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यहां तक कि अपने आखिरी आईपीएल यानी 2023 के फाइनल मैच में भी रायडु ने छोटी पारी ही खेली, लेकिन उन्हीं की उस पारी के बाद चेन्नई जीत की ओर मुड़ी, और फिर चैंपियन बन गई.


शेन वॉट्सन


ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने आईपीएल में कई टीमों के साथ वक्त बिताया है. वह राजस्थान और आरसीबी जैसी टीमों के साथ खूब खेले, लेकिन उनकी असली काबिलियत सीएसके में आने के बाद पता चली. वह भी बतौर ऑलराउंडर आईपीएल 2018 में धोनी की टीम में आए. उस सीज़न में उन्होंने 154.59 की स्ट्राइक रेट से कुल 555 रन बनाए, और 6 विकेट भी चटकाए.


इसके अलावा आईपीएल 2019 के फाइनल मैच में भी वॉट्सन ने घुटने से खून बहते रहने के बावजूद भी शानदार पारी खेली थी, लेकिन फिर भी चेन्नई सिर्फ एक रन से फाइनल मैच हार गई थी. हालांकि, वॉट्सन ने सीएसके में अपना बेस्ट क्रिकेट खेला था.


रविचंद्रन अश्विन


अश्विन ने सीएसके के साथ कुल 7 आईपीएल सीज़न खेले थे, और कुल 90 विकेट चटकाए थे. आईपीएल 2011 उनका बेस्ट सीज़न रहा था, जिसमें उन्होंने 6.16 की शानदार इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी. सीएसके के लिए अश्विन सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक रहे हैं, और अश्विन ने भी अपना बेस्ट प्रदर्शन सीएसके में ही किया था, क्योंकि वहां से निकलने के बाद उन्होंने कई टीमों के साथ खेला है, लेकिन उनते सफल साबित नहीं हो पाए.


मुरली विजय


मुरली विजय को ज्यादातर लोग सिर्फ टेस्ट मैच स्पेशलिस्ट समझते थे, लेकिन सीएसके के लिए वह आईपीएल में भी मैच-विनर प्लेयर थे. उन्होंने धोनी की कप्तानी में कई बार शानदार पारियां खेली हैं. आईपीएल 2010 और, 2011 में उन्होंने क्रमश: 458, और 434 रन बनाए थे, और उन दोनों सीज़न में चेन्नई चैंपियन बनी थी. हालांकि, सीएसके से निकलने के बाद मुरली विजय का बल्ला कभी उतना नहीं असरदार नहीं हो पाया.


एल्बी मोर्कल


साउथ अफ्रीका के इस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर का हाल भी कुछ ऐसा ही था. इस खिलाड़ी ने भी चेन्नई में आने से पहले कई टीमों के लिए आईपीएल खेला था, लेकिन उनकी असली काबिलियत सीएसके में दिखी. वह सीएसके के लिए एक मैच-विनर बन गए. वह एक वक्त में 76 विकेटों के साथ सीएसके के लिए लीडिंग विकेट-टेकर थे. धोनी की कप्तानी में उनका पहला सीज़न शानदार रहा था, जब उन्होंने 17 विकेट चटकाए थे.


यह भी पढ़ें: नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट में पर्पल कैप विजेता गेंदबाज भी शामिल