IPL 2024: आईपीएल का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही टीमों में उथल-पुथल मचनी शुरू हो गई है. किसी टीम को नया हेड कोच मिला है तो किसी के कप्तान में बदलाव कर दिया गया है. अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि पूर्व चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2024 में नया कप्तान मिल सकता है. इससे पहले भी SRH की टीम और कोचिंग स्टाफ में भी बहुत बड़े बदलाव किए जा चुके हैं.
किसे मिलेगी SRH की कप्तानी?
आपको बता दें कि IPL 2023 में SRH की कप्तानी एडन मारक्रम ने की थी, लेकिन Cricbuzz ने हाल ही में रिपोर्ट जारी की है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मारक्रम से कप्तानी छीनी जा सकती है. नए कप्तान बनने की रेस में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस सबसे आगे चल रहे हैं, जिन्हें ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ की राशि देकर खरीदा था. अगर कमिंस नए कप्तान बनते हैं तो ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी क्योंकि उनके अंडर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने WTC के फाइनल और एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 में भारत को हराया था.
अगर पैट कमिंस को कप्तान बनाया गया तो एडन मारक्रम ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं होंगे जिनसे अगले आईपीएल सीजन से पहले ही कप्तानी छीनी जाएगी. कुछ महीनों पहले 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने भी सबको चौंकाते हुए हार्दिक पांड्या को नया कप्तान नियुक्त किया था.
SRH के स्क्वाड में हो चुके हैं कई बदलाव
एक तरफ पैट कमिंस को नया कप्तान बनाए जाने की खबरें तूल पकड़ती जा रही हैं, लेकिन ये IPL 2024 को लेकर किया गया SRH के स्क्वाड में पहला बदलाव नहीं होगा. पिछले साल अगस्त में सनराइजर्स हैदराबाद ने पुष्टि की थी कि अब न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर डेनियल विटोरी टीम ने नए हेड कोच की भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा हाल ही में टीम को नया गेंदबाजी कोच भी मिला है क्योंकि डेल स्टेन ने निजी कारणों से SRH का गेंदबाजी कोच पद को छोड़ दिया है. उनकी जगह डेनियल विटोरी के हमवतन क्रिकेटर रहे जेम्स फ्रैंकलिन लेंगे.