IPL Auction 2024 Players Price: आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में कुल 72 खिलाड़ी खरीदे गए. इन खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा नंबर गेंदबाज़ों का रहा और गेंदबाज़ों पर ही सबसे ज़्यादा पैसे भी खर्च हुए. खरीदे गए कुल खिलाड़ियों में 26 गेंदबाज, 25 ऑलराउंडर, 13 बैटर और 8 विकेटकीपर शामिल रहे. ऑक्शन में मिचेल स्टार्क सबसे महंगे बिके, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा. स्टार्क न सिर्फ इस ऑक्शन बल्कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. तो आइए जानते हैं कि सभी खिलाड़ियों को किसे कितने पैसे मिले.
गेंदबाज़ों पर सबसे ज़्यादा हुई धनवर्षा
कुल खरीदे गए 26 गेंदबाज़ों पर 90.05 करोड़ रुपये खर्चा किए गए, जिसमें करीब आधी से ज़्यादा रकम (45.25 करोड़) सिर्फ मिचेल स्टार और पैट कमिंस ले गए. स्टार्क को 24.75 करोड़ में तो पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में खरीदा गया.
ऑलराउंडर्स पर भी बरसे पैसे
कुल 25 ऑलराउंडर्स पर 78.85 रुपये खर्च किए गए. ऑलराउंडर्स में सबसे महंगे न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल बिके. मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ की कीमत पर खरीदा. इसके अलावा भारतीय मूल के शाहरुख खान को मोटी रकम मिली. अनकैप्ड शाहरुख को गुजरात टाइटंस ने 7.4 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपने दल में शामिल किया.
सिर्फ 13 ही बल्लेबाज़ बिके
ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने मिलकर सिर्फ 13 ही बल्लेबाज़ों को खरीदा, जिन पर कुल 44.20 रुपये की राशि खर्च हुई. बल्लेबाज़ों में सबसे महंगे समीर रिजवी बिके, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 में खरीदा. समीर अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जो उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं.
8 विकेटकीपर्स की चमकी किस्मत
आईपीएल 2024 ऑक्शन में कुल 8 विकेटकीपर्स को खरीदा गया, जिसमें भारतीय मूल के कुमार कुशाग्र सबसे महंगे रहे. अनकैप्ड कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं विकेटकीपर्स पर कुल 13.35 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इसके अलावा दिल्ली ने विदेशी विकेटकीपर शाई होप को 75 लाख रुपये की कीमत में अपना हिस्सा बनाया.
ये भी पढ़ें...