IPL 2024 Auction: सिर्फ बेस प्राइज पर बिक सकते हैं ये 3 बड़े खिलाड़ी, 19 दिसंबर को होगी नीलामी
IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को किया जाएगा. इस ऑक्शन में कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें कुछ टीम सिर्फ उनके बेस प्राइज पर ही खरीद सकती है.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अगले सीज़न के लिए फ्रेंचाइजियों ने तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में किया जाएगा. इस ऑक्शन के लिए आईपीएल की सभी 10 टीमों ने अपने-अपने पर्स में पैसे जमा कर लिए हैं. ये सभी टीम कुछ खिलाड़ियों पर पैसे लुटाएगी, और कुछ खिलाड़ियों को लेने में कंजूसी भी दिखाएगी. हम अपने इस आर्टिकल में 3 अलग-अलग देशों के कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिनका इस बार के आईपीएल ऑक्शन में बिकना मुश्किल लग रहा है, और अगर वो बिके तो उन्हें बेस प्राइज से ज्यादा कीमत नहीं मिल पाएगी.
स्टीव स्मिथ - ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तीनों फॉर्मेट के सबसे मुख्य खिलाड़ियों में से एक स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में भी कई बार कप्तानी तक की है. एक दौर में उनके पीछे आईपीएल टीम काफी पैसे खर्च करती थी, लेकिन इस बार के आईपीएल ऑक्शन में उनका बिकना भी मुश्किल लग रहा है. ऐसे में अगर वह आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड नहीं रहे तो शायद सिर्फ अपने बेस प्राइज यानी 2 करोड़ रुपये में ही बिक पाएंगे. स्टीव स्मिथ का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये हैं, और उन्हें इसी कीमत पर चेन्नई सुपर किंग्स या दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीम ही खरीद सकती है.
मोहम्मद नबी - अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. मोहम्मद नबी एक ऑलराउंडर हैं. वह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी, और ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं. अगर उनका फॉर्म ठीक है, तो वह टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में मोहम्मद नबी का फॉर्म बिल्कुल बेकार रहा था. इस कारण उनका आईपीएल में अनसोल्ड रहना लगभग तय लग रहा है, लेकिन अगर उन्हें कोई टीम खरीदती है, तो शायद सिर्फ बेस प्राइज पर ही खरीदेगी. उनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये है.
रासी वैन डेर डुसेन - साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज का हाल भी कुछ ऐसा ही है. हालांकि, रासी ने वनडे वर्ल्ड के दौरान कुछ मैचों में अच्छी पारी खेली थी, लेकिन आईपीएल में बड़ी कीमत पाने के लिए सिर्फ उनता काफी नहीं होता है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक खेले गए मैचों में कुछ खास कमाल नहीं किया है, और इस बार के ऑक्शन में उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर किया है. ऐसे में उनका अनसोल्ड जाना लगभग तय लग रहा है, लेकिन किसी टीम को उनके रोल की जरूरत पड़ी, तो भी वह उन्हें सिर्फ उनके बेस प्राइज पर ही खरीदना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: 38 साल के हुए गब्बर, जानें क्रिकेटिंग करियर में उनके कुछ अनोखे रिकॉर्ड