IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 की तैयारियां काफी तेजी से चल रही है. इस वक्त आईपीएल की सभी दस टीमों की नज़र अगले सीज़न के लिए होने वाले ऑक्शन पर है. इस बार का आईपीएल का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा. हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल की फ्रेंचाइजियों की नज़र देश-विदेश के युवा खिलाड़ियों पर होगी.


आइए हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल इतिहास के उन 5 सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन के दौरान सबसे कम उम्र में खरीदा गया था. आईपीएल रिकॉर्ड्स की हैरान कर देने वाली इस लिस्ट में एक खिलाड़ी भी है, जो सिर्फ 16 साल की उम्र में करोड़पति बन गया था. 


रियान पराग - राजस्थान रॉयल्स - 2019


इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रियान पराग का नाम शामिल है, जिन्हें 2019 के आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये देकर खरीदा था. उस वक्त रियान पराग की उम्र सिर्फ 18 साल, 1 महीना और 8 दिन थी. इस कारण वह आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर हैं.


अभिषेक शर्मा - दिल्ली कैपिटल्स - 2018


इस लिस्ट में चौथा नाम अभिषेक शर्मा का है. इस खिलाड़ी को आईपीएल 2018 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 55 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. उस वक्त इस खिलाड़ी की उम्र 17 साल, 4 महीने, और 23 दिन थी. इस कारण अभिषेक अभी तक आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले चौथे सबसे युवा क्रिकेटर हैं.


सरफराज खान - आरसीबी - 2015


इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सरफराज खान का नाम आता है. सरफराज खान को आईपीएल 2015 के ऑक्शन में आरसीबी ने 50 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. उस वक्त सरफराज की उम्र 17 साल, 3 महीना, और 25 दिन थी. इस कारण वह आईपीएल ऑक्शन की हिस्ट्री में बिकने वाले तीसरे सबसे युवा क्रिकेटर हैं.


प्रयस रेय बरमन - आरसीबी - 2019


इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्रयस रेय बरमन का नाम शामिल है. इस खिलाड़ी को आरसीबी ने आईपीएल 2019 के ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. उस वक्त इस खिलाड़ी की उम्र सिर्फ 17 साल, 1 महीना, और 24 दिन थी, इसलिए यह आईपीएल हिस्ट्री के दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर हैं.


मुज़ीब उर रहमान - पंजाब किंग्स - 2018


इस लिस्ट में पहले नंबर यानी सबसे ऊपर अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुज़ीब उर रहमान का नाम मौजूद है. मुज़ीब को आईपीएल 2018 के ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब ( नया नाम- पंजाब किंग्स) की टीम ने 4 करोड़ रुपये की एक बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था. उस वक्त मुज़ीब की उम्र सिर्फ 16 साल, 9 महीने, और 30 दिन थी. इस कारण से मुज़ीब आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें सिर्फ 16 साल की उम्र में 4 करोड़ रुपये मिले थे. 


यह भी पढ़ें: खुशखबरी! जबरदस्त बाउंस बैक करने के लिए तैयार ऋषभ पंत, अपनी फिटनेस पर दिया सबसे बड़ा अपडेट