IPL 2024: नीलामी में इस खिलाड़ी को मिल सकती है 20 करोड़ की रकम, टूट सकता है सैम कर्रन का रिकॉर्ड
IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई में होने हैं. ऑक्शन के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर करवाया है.
Indian Premier League 2024 Auction: आईपीएल के हर नए सीज़न में हमें अक्सर कोई ऐसा खिलाड़ी ज़रूर देखने को मिलता है, जो टूर्नामेंट में सबसे महंगे बिकने का रिकॉर्ड कायम कर देता है. पिछले सीज़न (आईपीएल 2023) के लिए हुए ऑक्शन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन टूर्नामेंट के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ की कीमत में खरीदा था. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड इंग्लिश ऑलराउंडर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जिन्हें 20 करोड़ की कीमत तक खरीदा जा सकता है.
ये वही ट्रेविस हेड हैं जिन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़ अरबों भारतीयों के दिल को चकनाचूर किया था. हेड ने विश्व कप के अहम मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल-धमाल प्रदर्शन किया था. फाइनल में भारत के खिलाफ 137 रनों की पारी से पहले हेड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 62 रन बनाए थे. इसके बाद भारत के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में भी हेड ने ताबड़तोड़ अंदाज़ दिखाया था.
हेड की शानदार फॉर्म को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि टीमें उन पर 20 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं. ऑक्शन के लिए गुजरात टाइटंस के पास सबसे ज़्यादा 38.15 करोड़ की पर्स वैल्यू मौजूद हैं. इसके अलावा हैदराबाद के पास 34 करोड़, केकेआर के पास 32.7 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 28.95 करोड़, पंजाब के पास 29.1 करोड़ और रॉयल चैलेंजर्स के पास 23.25 करोड़ की पर्स वैल्यू है. ये टीमें ट्रेविस हेड को 20 करोड़ के प्राइज़ में खरीद सकती हैं. वहीं बाकी बची हुई टीमों की पर्स वैल्यू 20 करोड़ से कम है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि हेड को कौन सी टीम किस कीमत में अपने साथ जोड़ती है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं हेड
बता दें कि ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 42 टेस्ट, 64 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 2904 और वनडे में 2393 रन बना लिए हैं. इसके अलावा आईपीएल के लिहाज से देखा जाए तो हेड का टी20 इंटरनेशनल भी रिकॉर्ड अच्छा है. हेड ने टी20 आई की 22 पारियों में 29.15 की औसत और 146.17 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 554 रन स्कोर किए हैं.
ये भी पढे़ं...