Gujarat Titans: आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स की टीम सबसे बड़े पर्स यानी सबसे ज्यादा पैसों के साथ बैठने वाली है. गुजरात के पास कुल 38.15 करोड़ रुपये है, और उनके पास कुल 8 स्लॉट्स बाकी हैं, जिनमें 2 विदेशी खिलाड़ियों के लिए है. गुजरात की टीम आईपीएल 2022 में आई थी, और इस टीम ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाकर दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को चौंका दिया था.


हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने आईपीएल 2022 यानी अपने पहले सीज़न में ही चैंपियन बन गई, और आईपीएल 2023 यानी दूसरे सीज़न में भी फाइनल तक का सफर तय किया. अब आईपीएल में जीटी के तीसरे सीज़न का ऑक्शन होने से पहले इस टीम का विजेता कप्तान यानी हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में चले गए. गुजरात ने ट्रेड के दौरान हार्दिक पांड्या की डील कैश में की, इसलिए उनके पर्स में 38 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो गए.


ऑक्शन में कैसी होगी गुजरात की रणनीति?


अब गुजरात ने अपना कप्तान तो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बना दिया है, लेकिन हार्दिक पांड्या की कमी कैसे पूरी करेंगे? इसके लिए ऑक्शन में उनकी नज़र किन खिलाड़ियों पर होंगी. आइए हम गुजरात टाइटन्स की संभावित रणनीतियों पर नज़र डालते हैं.


गुजरात के रिटेन खिलाड़ी: अभिनव सदारंगानी, बी. साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर. साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुबमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा


गुजरात के रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, दासुन शनाका


हार्दिक की जगह कौन?


आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स की सबसे बड़ी रणनीति हार्दिक पांड्या की कमी को पूरी करना होगा. इसके लिए वो 10-15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा तक की बोली लगा सकती है, लेकिन सवाल है कि क्या इस ऑक्शन में हार्दिक जैसा कोई खिलाड़ी उपलब्ध है. 


इस बार के ऑक्शन में हार्दिक जैसा ऑलराउंडर कप्तान तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन अज़मतुल्लाह उमरज़ई, क्रिस वोक्स, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, जेम्स नीशम, ड्वेन प्रीटोरियस के रूप में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हार्दिक जैसा रोल निभा सकते हैं. हालांकि, गुजरात के पास विदेशी खिलाड़ियों के सिर्फ दो ही स्लॉट्स बाकी हैं.


तेज गेंदबाजों पर होगी नज़र


गुजरात ने इस बार अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, शिवम जैसे कई तेज गेंदबाजों को रिलीज़ किया है. इस कारण उनकी नज़र भारतीय या विदेशी तेज गेंदबाज पर भी होगी, जिनपर पर वो बड़ी रकम खर्च कर सकते हैं. इसके लिए उनका टारगेट पैट कमिंस, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कार्तिक त्यागी, उमेश यादव या मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी भी हो सकते हैं.


एक विकेटकीपर की तलाश हो सकती है


गुजरात के पास स्पिन विकल्पों के तौर पर राशिद खान, नूर अहमद, और आर. साई किशोर जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. इस कारण उन्हें शायद स्पिन गेंदबाजों की जरूरत तो नहीं होगी. हालांकि, इस टीम ने केएस भरत को जाने दिया है, तो ऋद्धिमान साहा के बैकअप के लिए गुजरात किसी विकेटकीपर की तलाश भी कर सकती है.


यह भी पढ़ें: 34 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में क्या करेगी SRH; इन खिलाड़ियों होंगी नज़रें, समझें पूरी रणनीति