IPL 2024: आईपीएल 2024 का ऑक्शन कल यानी 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई में होगा. ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. हालांकि 10 टीमों पास मिलाकर सिर्फ 77 स्लॉट्स ही खाली हैं. ऐसे में टीमें ज़्यादातर अनुभवी और स्टार प्लेयर्स पर ही बोली लगाना चाहेंगी. इस बीच भारतीय टीम के स्टार और जादूई स्पिनर्स आर अश्विन ने 10 स्टार खिलाड़ियों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. अश्विन ने अपनी भविष्यवाणी में मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड जैसे स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया है.
अश्विन ने अपनी प्रिडिक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और टेस्ट के कप्तान पैट कमिंस को सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी बताया है. अश्विन ने दोनों ही खिलाड़ियों की संभावित बोली 14 करोड़ से ज़्यादा की बताई है. इसके अलावा अश्विन ने 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय मूल के शाहरुख खान को सबसे महंगा खिलाड़ी बताया है. उन्होंने शाहरुख खान को बताया कि उन पर 10 से 14 करोड़ की बोली लग सकती है. शाहरुख अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 से पहले पंजाब किंग्स ने रिलीज़ किया था.
इसके अलावा भारतीय स्पिनर ने 2023 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले रचिन रवींद्र और ट्रेविस हेड को भी अपनी लिस्ट में शामिल किया. रचिन रविंद्र को लेकर अश्विन ने 4 से 7 करोड़ के बीच की रकम की उम्मीद जताई. वहीं ट्रेविड हेड को लेकर उन्होंने 2 से 4 करोड़ रुपये की संभावना व्यक्त की. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑक्शन में अश्विन की भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है. ये भी देखने वाली चीज़ होगी कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी पर कितनी बोली लगाती है.
आर अश्विन ने आईपीएल ऑक्शन को लेकर इन 10 खिलाड़ियों पर की भविष्यवाणी
1) शाहरुख खान - 10 से 14 करोड़
2) रचिन रवींद्र - 4 से 7 करोड़
3) हर्षल पटेल - 7 से 10 करोड़
4) रोवमैन पॉवेल- 4 से 7 करोड़
5) गेराल्ड कोएट्जी - 7 से 10 करोड़
6) ट्रेविस हेड - 2 से 4 करोड़
7) उमेश यादव - 4 से 7 करोड़
8) पैट कमिंस - 14+ करोड़
9) मिचेल स्टार्क - 14+ करोड़
10) वानिंदु हसरंगा - 10 से 14 करोड़.
ये भी पढ़ें...