IPL 2024 Unexpected Expensive Players: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन बीते मंगलवार (19 दिसंबर) दुबई में हुआ, जिसमें कई हैरान कर देने वाली बोलियां लगीं. नीलामी में कुछ खिलाड़ियों को तो टीमों ने इतनी रकम में खरीद लिया कि क्रिकेट फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा. चौंकाने वाले महंगे प्राइज़ में न सिर्फ विदेश बल्कि भारतीय खिलाड़ी भी बिके, जिसमें अनकैप्ड खिलाड़ी भी रहे. अनकैप्ड खिलाड़ियों पर टीमों ने पैसों की बारिश की. तो आइए जानते हैं नीलामी में किन खिलाड़ियों को चौंका देने वाली रकम देकर खरीदा गया.
1- पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सनराजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा. कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. कमिंस की कीमत देखकर फैंस को झटका ज़रूर लगा.
2- हर्षल पटेल
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ी की कीमत देकर अपना हिस्सा बनाया. हर्षल की बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये की थी. हर्षल को आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी ने रिलीज़ कर दिया था, जिसके बाद उन्हें इतनी मोटी रकम मिलने की बेहद ही कम उम्मीद थी.
3- स्पेंसर जॉनसन
ऑस्ट्रेलिया बॉलर स्पेंसर जॉनसन को गुजरात जायंट्स ने होश उड़ा देने वाले प्राइज़ में खरीदा. गुजरात ने जॉनसन को 10 करोड़ में अपना हिस्सा बनाया, जबकि उनकी बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये की थी.
4- समीर रिज़वी
उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले समीर रिज़वी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स मैदान में उतरी और टीम ने उन्हें 8.40 करोड़ रुपये में अपना हिस्सा बनाया. समीर मेरठ के रहने वाले हैं, जिनकी बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये की थी, लेकिन चेन्नई ने उन्हें पल भर में करोड़पति बना दिया.
5- रोवमैन पॉवेल
वेस्टइंडीज़ ऑलराउंडर और टीम के टी20 इंटरनेशनल कप्तान रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ में खरीदा. पॉवेल की बेस प्राइज़ 1 करोड़ रुपये की थी.
6- कुमार कुशाग्र
दिल्ली कैपिटल्स ने झारखंड के लिए खेलने वाले कुमार कुशाग्र को 7.20 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा. 19 वर्षीय अनकैप्ड कुमार कुशाग्र पर दिल्ली ने इतनी बड़ी बोली लगाकर सभी को हैरान कर दिया था. कुशाग्र विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं.
ये भी पढे़ं...