Auction For IPL 2024: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन में किस्मत चमकना लगभग तय है. विश्व कप भारतीय सरज़मीं पर खेला गया था और 2024 का आईपीएल भी भारतीय सरज़मीं पर ही खेला जाएगा. हाल ही में खत्म हुए विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने बल्ले से कमाल करते हुए सभी का दिल जीता था. वर्ल्ड कप में रचिन का शानदार प्रदर्शन उन्हें आईपीएल में मोटी रकम दिला सकता है. 


आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर, 2023 को दुबई में होना है, जिसमें कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. हालांकि 10 टीमों के पास कुल मिलाकर 77 स्लॉट्स ही खाली हैं, जिसके चलते टीमें देखभालकर खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. वहीं इन्हीं खिलाड़ियों में शुमार न्यूज़ीलैंड के रचिन रवींद्र को कोई भी फ्रेंचाइज़ी अपना हिस्सा बनाने की कोशिश करेगी. वजह? भारत की मेज़बानी में खेले गए हालिया वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ प्रदर्शन. रचिन ने टूर्नामेंट के लिए अपनी बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये रखी है. अब देखते हैं कि कौन सी टीम उन्हें किस कीमत में अपना हिस्सा बनाती है. 


वर्ल्ड कप में लूटी थी महफिल


रचिन वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ रहे थे. रचिन ने टूर्नामेंट में ज़ोरदार शुरुआत और फिर उसको जारी रखा, जिसे देख ये कहा जा सकता था कि पूत के पांव पालने में ही दिख गए थे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें रचिन ने नाबाद रहते हुए 123* रनों की पारी खेली थी. इसके बाद विश्व कप में उनके बल्ले से 2 शतक और निकले. 


कीवी ऑलराउंडर ने 10 मैचों की 10 पारियों मे बैटिंग करते हुए 64.22 की औसत और 106.45 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे. इस बीच रचिन ने 55 चौके और 17 छक्के लगाए थे. 


ऐसा रहा टी20 करियर 


गौरतलब है रचिन ने अब तक अपने करियर में 53 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 45 पारियों में बैटिंग करते हुए 122.86 के स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल रहा है. इसके अलावा 48 पारियों में बॉलिंग करते हुए 41 विकेट झटके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


David Warner: शतक के बाद जोरदार जश्न पर डेविड वॉर्नर का बयान, कहा- रन बनाकर आलोचकों को जवाब देना सबसे बेहतर विकल्प