IPL Auction List: आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल कर ली गई है. 1166 खिलाड़ियों ने इस नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 333 नाम सिलेक्ट किए गए हैं. 19 दिसंबर को दुबई में इन 333 खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा. इनमें से महज 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी 10 फ्रेंचाइजियों के पास कुल उपलब्ध स्लॉट 77 ही बचे हैं.

फाइनल किए गए 333 नामों में 214 भारतीय खिलाड़ी हैं, वहीं 119 खिलाड़ी विदेशी हैं. विदेशी खिलाड़ियों की इस संख्या में दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी शामिल हैं. सबसे ऊंची बेस प्राइस 2 करोड़ है. इस कैटगरी में 23 खिलाड़ी हैं. इसके बाद 1.5 करोड़ बेस प्राइस में 13 खिलाड़ियों का नाम है. इसी तरह एक करोड़ बेस प्राइस में 14 प्लेयर्स और 75 लाख वाले ब्रेकेट में 11 खिलाड़ी हैं.

2 करोड़ बेस प्राइस में भारत के तीन खिलाड़ी
सबसे ऊंची बेस प्राइस में जिन तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम है, वह हर्षल पटेल, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर हैं. तीनों को इस बार फ्रेंचाइजियों ने रिलीज लिस्ट में रखा था. इनके अलावा 20 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है. इनमें 7 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और 7 खिलाड़ी इंग्लैंड से हैं. ट्रेविस हेड, हैरी ब्रूक, रिली रोसू, स्टीव स्मिथ, जेराल्ड कोएत्जी, पैट कमिंस, क्रिस वोक्स, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, आदिल रशीद, रासी वान डेर डूसैं, जेम्स विंस, शॉन एबॉट, जेमी ओवरटन, डेविड विली, बेन डुकैत और मुस्ताफिजुर रहमान का नाम इस सबसे ऊंची ब्रेकेट में शामिल है.

डेढ़ करोड़ बेस प्राइस में सारे विदेशी प्लेयर्स
वानिंदु हसरंगा, फिलिप साल्ट, कॉलिन मुनरो, शेरफेन रदरफोर्ड, टॉम करन, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, जेम्स नीशम, डेनियल सेम्स, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जाई रिचर्डसन, टीम साउथी.

262.95 करोड़ होंगे दांव पर
19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में दोपहर ढाई बजे से यह ऑक्शन शुरू होगा. यहां आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी 262.95 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन हॉल में आएंगी. इस राशि से ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे. इनमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 30 हो सकती है. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा स्लॉट (12) खाली हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस के पर्स में सबसे ज्यादा रकम (38.15 करोड़) बची हुई है.

फ्रेंचाइजी कुल खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रकम खाली स्लॉट खाली विदेशी स्लॉट
CSK 19 5 31.4 6 3
DC 16 4 28.95 9 4
GT 17 6 38.15 8 2
KKR 13 4 32.7 12 4
LSG 19 6 13.15 6 2
MI 17 4 17.75 8 4
PBKS 17 6 29.1 8 2
RCB 19 5 23.25 6 3
RR 17 5 14.5 8 3
SRH 19 5 34 6 3
कुल 173 50 262.95 77 30

यह भी पढ़ें...

Rishabh Pant Returns: IPL 2024 में हो जाएगी ऋषभ पंत की वापसी, जानें दिल्ली कैपिटल्स ने क्यों कही यह बात