(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024 Auction: क्या दोबारा सबसे मंहगा खिलाड़ी खरीदेगी पंजाब किंग्स? जानें बाकी बचे पैसे से लेकर ऑक्शन स्ट्रेटजी तक की डिटेल्स
IPL 2024: आईपीएल 2024 के ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को होने वाला है. आइए हम समझते हैं कि इस बार के ऑक्शन में पंजाब किंग्स की ऑक्शन स्ट्रेटजी कैसी हो सकती है.
Punjab Kings: पंजाब किंग्स की टीम ने पिछले आईपीएल ऑक्शन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को 18.50 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड बिड प्राइज पर खरीदा था. इस कारण सैम कर्रन ने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, हालांकि, वह आईपीएल 2023 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, इसलिए उन्हें इस साल के ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया है. इसके अलावा पंजाब किंग्स ने अपने एक अन्य महंगे इंडियन खिलाड़ी शाहरुख खान को भी इस साल रिलीज़ किया है. अब देखना होगा कि इस साल पंजाब किंग्स ऑक्शन में क्या रणनीति अपनाती है.
ऑक्शन में कैसी होगी पंजाब की रणनीति?
आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन का आयोजन दुबई में 19 दिसंबर को किया जाएगा. ऑक्शन की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से हो जाएगी. इस बार के ऑक्शन में पंजाब किंग्स के पास 29.10 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. उन्होंने इस ऑक्शन से पहले 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, और सिर्फ 5 महंगे खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. उनके पास कुल 8 स्लॉट बचे हैं, जिनमें विदेशी स्लॉट की संख्या सिर्फ 2 है.
एक अच्छे स्पिनर पर होंगी नज़रें
पंजाब किंग्स की टीम एक विदेशी स्पिनर्स को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर सकती है. हालांकि, उनके पास राहुल चाहर, और हरप्रीत ब्रां के रूप में दो भारतीय स्पिन विकल्प मौजूद हैं, लेकिन इन दोनों का इकोनॉमी रेट काफी ज्यादा रहता है, इसलिए शायद पंजाब की टीम एक बेहतरीन, और कम इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करने वाले किसी स्पिन गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकती है. इस कारण पंजाब की टीम इंग्लैंड के आदिल रसिद, न्यूज़ीलैंड के रचिन रविंद्र या श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा जैसे खिलाड़ी के पीछे जा सकती है, जिनके लिए उन्हें काफी ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं.
सैम कर्रन का रिप्लेसमेंट ढूंढेगी पंजाब
इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम ने इस ऑक्शन से पहले अपने एक सबसे महंगे और स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन को रिलीज किया है. ऐसे में पंजाब की टीम को एक ऑलराउंडर की भी जरूरत होगी, और इसके लिए वह इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, डेविड विली, अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई, या ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पर भी नज़रें होंगी, जो उन्हें तेज गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी और एक वर्ल्ड चैंपियन कप्तान का विकल्प भी दे सकते हैं.
शार्दुल ठाकुर को खरीदने पर होगा जोर?
पंजाब किंग्स की टीम ने इस साल शाहरुख खान को रिलीज़ किया था, जिन्हें उन्होंने फिनिंश की भूमिका दे रखी थी. ऐसे में इस साल पंजाब की टीम शार्दुल ठाकुर जैसे किसी खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगा सकती है, जो कि निचले क्रम में कुछ बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं, और गेंदबाजी में भी वेरिएशन्स रखते हैं.
रिटेन किए गए खिलाड़ी: शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व टाइड, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस , राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: शाहरुख खान, राज बावा, बलतेज ढांडा, मोहित राठी, भानुका राजपक्षे