IPL Auction 2024: राजस्थान रॉयल्स ने रोवमैन पॉवेल को 7.40 करोड़ की कीमत में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है. पॉवेल की बेस प्राइज़ 1 करोड़ रुपये की थी. इससे पिछले सीज़न में पॉवेल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. दिल्ली ने 2023 में पॉवेल को 2.80 करोड़ की प्राइज़ में खरीदा था. लेकिन 2024 आईपीएल से पहले दिल्ली ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. अब राजस्थान ने उन पर बड़ी बोली लगाते हुए अपने खेमें में शामिल कर लिया है.
वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर ने 2023 में दिल्ली के लिए सिर्फ तीन मुकाबले ही खेले थे, जिसमें बैटिंग करते हुए उन्होंने 7 रन बनाए थे और बॉलिंग में 1 विकेट झटका था. हालांकि इसके बाद भी राजस्थान रॉयल्स ने उन पर बड़ी बोली लगाई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पॉवेल राजस्थान के लिए कितने सफल साबित होते हैं.
पॉवेल आईपीएल में ज़्यादा अनुभव नहीं रखते हैं. उन्होंने 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने 17 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 15 पारियों में बैटिंग करते हुए 146.02 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला है. इसके अलावा उन्होंने 17 मैचों की महज़ 2 पारियों में ही बॉलिंग कराई है, जिसमें उन्हें केवल एक सफलता मिली है.
वहीं पॉवेल के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 51 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे की 48 पारियों में उन्होंने 21.76 की औसत से 979 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहा है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 56 पारियों में उन्होंने 26.71 की औसत और 143.27 के स्ट्राइक रेट से 1202 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं.
दुबई में हो रहा ऑक्शन
बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन दुबई में हो रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि आईपीएल का ऑक्शन पहली बार भारत के बाहर हो रहा है. 2024 के टूर्नामेंट के लिए कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लग रही है.
ये भी पढ़ें...