SRH Auction Strategy: आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में किया जाएगा. इसका मतलब है कि अब ऑक्शन के लिए सिर्फ एक दिन का वक्त बचा है, और आईपीएल की सभी दस टीम अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. उन्हीं में से एक टीम का नाम सनराइज़र्स हैदराबाज है, जिनके पर्स में इस बार गुजरात टाइटन्स के बाद सबसे ज्यादा पैसे हैं.


34 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में आएगी हैदराबाद


यह टीम इस ऑक्शन में 34 करोड़ रुपये का पर्स लेकर जा रही है, और इनके पास कुल 6 स्लॉट्स बाकी हैं, जिनमें 3 विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह है. इसका मतलब है कि सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम को इस ऑक्शन में कुल 34 करोड़ रुपये में अधिकतम 6 खिलाड़ी खरीदने हैं. इसका मतलब है कि हैदराबाद इस बार के ऑक्शन में हरेक खिलाड़ी पर औसतन 5-6 करोड़ रुपये तक भी खर्च कर सकती है. ऐसे में इतना तो साफ है कि यह टीम कम से कम 1-2 खिलाड़ियों पर बहुत बड़ी बोली जरूर लगाएगी. आइए हम इस टीम की ऑक्शन रणनीतियों को समझने की कोशिश करते हैं.


कैसे होगी रणनीति?


हैदराबाद की टीम ने इस ऑक्शन में आने से पहले अपने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, और सिर्फ 6 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. इस टीम के कुछ बड़े भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनमें राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.


इनके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में इस टीम के पास एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को येनसेन और ग्लेन फिलिप्स जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. इस बार के ऑक्शन में हैदराबाद की नज़र एक विदेशी स्पिनर, कुछ दमदार तेज गेंदबाज, और कुछ बल्लेबाजों पर होगी.


स्पिनर्स पर होंगी नज़रें


हैदराबाद के पास एक वक्त राशिद खान हुआ करते हैं, जिनकी कमी अभी तक भर नहीं पाई है, और इस बार उन्होंने अदिल राशिद, और अकील हुसैन को रिलीज़ कर दिया है. ऐसे में उनकी नज़र वानिंदु हसरंगा, मुज़ीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, मुर्गन अश्विन, या श्रेयस गोपाल जैसे खिलाड़ियों पर होगी. 


तेज गेंदबाजों पर लुटाएंगे पैसे


पेस अटैक की बात करें, तो इस टीम के पास भुवनेश्वर, टी नटराजन, मार्को येनसेन, और उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाजों का अटैक है, लेकिन फिर भी उमरान की इकोनॉमी, और भुवनेश्वर की स्पीड को देखते हुए यह टीम एक युवा तेज गेंदबाज को ढूंढेगी. लिहाजा, यह टीम गेराल्ड कोएत्ज़ी, या मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों के पीछे बड़ी बोली लगा सकती हैं. इनके अलावा इस टीम की नज़र हर्षल पटेल, और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों पर भी होगी, और जरूरत पड़ने पर इन खिलाड़ियों के लिए भी यह टीम 7-10 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है.


हैरी ब्रूक की कमी करेंगे पूरी


इन सभी के अलावा इस साल हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को रिलीज़ किया है, जिन्हें इस टीम ने पिछले साल 13.25 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर खरीदा था. अब यह टीम ब्रूक का रिप्लेसमेंट भी तलाश करेगी. हालांकि, ब्रूक ने ऑक्शन से ठीक पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है. ऐसे में हो सकता है कि हैदराबाद एक बार फिर उन्हीं के पीछे जाए, लेकिन ज्यादा उम्मीद है कि यह टीम हैरी ब्रूक की जगह ट्रैविस हेड, डैरिल मिचेल या शाहरुख खान जैसे खिलाड़ियों के पीछे करोड़ों रुपये खर्च कर सकती हैं.


रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: हैरी ब्रूक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील होसेन, आदिल राशिद


रिटेन किए गए खिलाड़ी: अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव। उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी


यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: क्या इस साल भी सबसे मंहगा खिलाड़ी खरीदेगी पंजाब किंग्स? जानें बाकी बचे पैसे से लेकर ऑक्शन स्ट्रेटजी तक सबकुछ