Travis Head in IPL 2024: वर्ल्ड कप 2023 में बहुत सारे देशी और विदेशी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे सभी खिलाड़ियों पर आईपीएल के फ्रेंचाइजियों की पैनी नज़र टिकी हुई है. उन्हीं में से एक खिलाड़ी का नाम ट्रेविस हेड है. ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने बल्ले के साथ-साथ गेंद से काफी कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत के खिलाफ फाइनल मैच में हेड ने 137 रनों की एक मैच-विनिंग पारी खेली थी, और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे.
वर्ल्ड कप में हेड ने किया शानदार प्रदर्शन
इसके अलावा सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी हेड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने बल्ले से तो रन बनाए ही थे, साथ ही साथ गेंद से भी दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था. अब ऐसी ख़बरें आ रही है कि सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम भी आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन में ट्रेविस हेड पर 30 करोड़ तक की बोली लगा सकती है. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अब आईपीएल की चर्चाएं शुरू हो गई है, और 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल के अगले सीज़न के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा.
इस ऑक्शन के बारे में ख़बरें आ रही है कि सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ट्रेविस हेड पर 30 करोड़ रुपये तक की बोली लगा सकती है. हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन आइए हम इस दावे की सच्चाई पता करते हैं. दरअसल, आईपीएल 2024 के लिए दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन में सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के पर्स ने सिर्फ 6.55 करोड़ रुपये ही बचे हैं. इसके अलावा उनके पास इंग्लैंड के हैरी ब्रूक है, जिनके ऊपर उन्होंने 13.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन वो आईपीएल 2023 में सिर्फ एक शानदार शतक के अलावा कुछ खास नहीं कर पाए.
क्या आईपीएल में मिलेंगे 30 करोड़ रुपये?
ऐसे में अगर हैदराबाद की टीम उन्हें रिलीज कर भी देती है तो उनके पास कुल 19.80 यानी करीब 20 करोड़ रुपये ही पूरे होंगे. ऐसे में उनके लिए अपने पर्स में 30 करोड़ रुपये जमा करने के लिए कई खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा, और उनके लिए ऐसा करना असंभव लगता है. लिहाजा, हमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 30 करोड़ रुपये वाले इस दावे में कोई दम नहीं लग रहा है.