(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, अभी वापसी नहीं कर पाएंगे सूर्यकुमार यादव; कुछ और मैच करेंगे मिस
Suryakumar Yadav Update: हार्दिक पांड्या की टेंशन और बढ़ने वाली है. शुरुआती दो मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर सामने आई है.
IPL 2024, Suryakumar Yadav: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. ऐसे में अभी वह कुछ और मैच नहीं खेल पाएंगे. जरूर इस खबर से कप्तान हार्दिक पांड्या की टेंशन बढ़ने वाली है, क्योंकि अभी तक मुंबई इस सीजन में जीत का खाता नहीं खोल सकी है. आईपीएल 2024 के अपने दोनों मैचों में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है.
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और आईपीएल के कुछ और मैचों में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) उनकी रिकवरी पर नजर रखे हुए है. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार मौजूदा सीजन में अब तक कोई मैच नहीं खेल पाए हैं और उनकी टीम को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने कहा, सूर्या (सूर्यकुमार) काफी अच्छी प्रगति कर रहा है और काफी जल्द मुंबई इंडियंस की ओर से वापसी करेगा. हालांकि, शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाने के बाद उसे कुछ और मुकाबलों से बाहर रहना पड़ सकता है.
मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार की कमी खल रही है, लेकिन बीसीसीआई इस आक्रामक बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता, क्योंकि जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में उनके बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है. सूत्र ने कहा, बीसीसीआई के लिए मुख्य चिंता यह है कि वह टी20 विश्व कप में खेलने की राह पर हैं या नहीं, और वह इस स्थिति में है.
मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की क्षमता के लिए 33 साल के सूर्यकुमार की तुलना कई बार दक्षिण अफ्रीका के संन्यास ले चुके दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से होती है. उन्होंने इस प्रारूप में 171.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. सूर्यकुमार ने भारत के लिए 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में चार शतक की मदद से 2141 रन बनाए हैं. ो