IPL 2024: इस सीजन के सबसे कंजूस गेंदबाज, जिनके सामने रन बनाने में बड़े बड़े बल्लेबाजों के छूटे पसीने
IPL 2024: इस सीजन जहां मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे गेंदबाज खूब रन लुटा रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिनके सामने रन बनाने में बड़े बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट रहे हैं.
IPL 2024 Best Economy: इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार पूरे देश में सिर चढ़ कर बोल रहा है. हर तरफ आईपीएल की ही चर्चा है. इस लीग में क्रिकेट जगत का हर बड़ा सुपरस्टार खेल रहा है. हालांकि, कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो अपने दमदार प्रदर्शन से बड़े बड़े नाम वाले खिलाड़ियों को पीछे छोड़ रहे हैं. इस सीजन जहां मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे गेंदबाज खूब रन लुटा रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिनके सामने रन बनाने में बड़े बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट रहे हैं.
इस सीजन सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज की लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या टॉप पर हैं. क्रुणाल ने अब तक 4 मैचों में सिर्फ 5.50 की इकॉनमी रेट से ही रन दिए हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक सिर्फ 12 ओवर गेंदबाजी ही की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नॉर्टजे इस सीजन के अब तक सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज हैं.
इस सीजन सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज
इश लिस्ट में पहले नंबर पर लखनऊ के क्रुणाल पांड्या हैं. क्रुणाल ने 5.50 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. दूसरे नंबर पर आरसीबी के विजयकुमार वैशाख हैं. हालांकि, इस गेंदबाज ने सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें 5.75 की इकॉनमी से रन दिए. तीसरे नंबर पर स्पीड स्टार मयंक यादव हैं. मयंक ने तीन मैचों में 6 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. चौथे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह ने 6.12 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. पांचवें नंबर पर युजवेंद्र चहल और छठे नंबर पर वैभव अरोड़ हैं. इन दोनों ने सात से कम की इकॉनमी से रन दिए हैं.
सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नॉर्टजे पहले नंबर पर हैं. इसके बाद पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल दूसरे नंबर पर हैं. वहीं तीसरे नंबर पर आरसीबी के मोहम्मद सिराज हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और पांचवें नंबर पर गुजरात टाइटंस के राशिद खान हैं.