IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स से रायडू समेत 8 प्लेयर्स बाहर, यहां देखें CSK के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फुल लिस्ट
CSK: आईपीएल 2024 को लेकर चेन्नई की ओर से रिलीज़ और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. टीम की रिटेन लिस्ट में फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी महेंद्र सिंह धोनी के रूप में होगी.
Chennai Super Kings, IPL 2024: आईपीएल 2024 को लेकर चेन्नई की ओर से रिलीज़ और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. टीम की रिटेन लिस्ट में फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी महेंद्र सिंह धोनी के रूप में होगी. धोनी को चेन्नई ने रिटेन किया है, जिसका साफ मतलब है कि वो टूर्नामेंट के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2024 में टीम की कमान संभालेंगे. इसके अलावा चेन्नई की ओर से कुछ कड़े फैसले लेते हुए स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रिलीज़ कर दिया है.
चेन्नई की ओर से कुल आठ खिलाड़ियों को रिलीज़ किया गया है. लिस्ट में बेन स्टोक्स जैसे हैरान करने वाले नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा टीम की ओर से पिछले साल रिटायरमेंट ले चुके अंबाती राडयू को भी रिलीज़ किया गया है. स्टोक्स को चेन्नई ने 2023 के मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था, जिसके बाद इंग्लिश ऑलराउंडर पूरे सीज़न चेन्नई के लिए 2 मैच खेल सके थे. हालांकि चेन्नई की ओर ये पहले ही साफ कर दिया गया था कि स्टोक्स 2024 आईपीएल के मौजूद नहीं होंगे, जिसके बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया है.
रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल.
रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट
बेन स्टोक्स ड्वेन प्रिटोरियस, काइल जेमीसन, आकाश सिंह, अंबाती रायडू (रिटायर), सिसंदा मगाला, भगत वर्मा, सुभ्रांशु सेनापति.
2023 में बनी थी चैंपियन
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 में खिताब जीता था. सीएसके ने खिताबी मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी थी, जो 2022 में अपने डेब्यू सीज़न में चैंपियन बनी थी. वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि डिफेंडिंग चैंपियन 2024 में किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें...