Chennai Super Kings: चेन्नई के खिलाड़ी ने बढ़ाया धोनी का सम्मान, कहा - 'वह मेरे पिता की तरह...'
IPL 2024: चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी मैच के बाद मैदान पर युवा खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आते हैं, जिसके चलते युवा खिलाड़ी उनसे प्रभावित होते हैं. ऐसा ही हाल चेन्नई के एक युवा खिलाड़ी का भी है.
Matheesha Pathirana: भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने शांत स्वभाव, मैदान पर चाणक्य नीति और युवा खिलाड़ियों को मोटीवेट करने के लिए जाने जाते हैं. पहली बार उन्होंने अपने फैसले से सभी को तब चौंका दिया जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा से कराने का फैसला किया. इसके बाद लोग उन्हें उनके चौंकाने वाले फैसले के लिए भी जानते हैं.
इसी तरह इस आईपीएल 2024 में धोनी एक युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा कर रहे हैं और कई टिप्स के साथ उन्हें मौके दे रहे हैं. वह तेज गेंदबाज श्रीलंकाई क्रिकेटर मथीशा पथिराना हैं. हाल ही में लायंस अपक्लोज के वीडियो में मथीशा पथिराना ने धोनी को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिससे उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है.
पथिराना क्रिकेट में धोनी को मानते हैं अपना पिता
लायंस अपक्लोज के वीडियो में मथीशा पथिराना ने कहा- "क्रिकेट के मैदान पर मेरे पिता के बाद सबसे अहम भूमिका धोनी सर निभा रहे हैं. वो मेरा ख्याल रखते हैं, मुझे सलाह देते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे घर पर पिता करते हैं."
उन्होंने आगे कहा- "धोनी सर ज्यादा बात नहीं करते लेकिन वो हमेशा यही कहते हैं कि खेल का मजा लो और फिट रहो. मैदान पर वो कुछ खास नहीं कहते लेकिन मैदान के बाहर वो छोटी-छोटी बातें बताते हैं. जिनसे मुझे काफी फर्क पड़ता है और मैं उन बातों से काफी आत्मविश्वास लेता हूं."
युवा श्रीलंकाई पेसर ये भी कहना नहीं भूले कि, "क्रिकेट के बाहर हमारी ज्यादा बात नहीं होती है. लेकिन अगर मुझे कुछ पूछना होता है तो मैं सीधे उनके पास जाता हूं. वो हमेशा कहते हैं- 'अपने खेल का मजा लो और शरीर का ध्यान रखो'."
मथीशा पथिराना की आईपीएल प्रोफाइल
मथीशा पथिराना का आईपीएल डेब्यू, साल 2022 में हुआ था. उन्हें आईपीएल 2022 में सिर्फ दो मैचों में मौका मिला था. जिसमें वह 52 रन देकर सिर्फ दो विकेट ही ले पाए थे. लेकिन आईपीएल 2023 में वह पर्पल कैप की रेस में टॉप 10 खिलाड़ी थे. उन्होंने आईपीएल 2023 में 12 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 278 गेंदें फेंकी. उन्होंने उस सीजन में 371 रन देकर 19 विकेट लिए थे. आईपीएल 2024 में पर्पल कैप की रेस में मथीशा पथिराना अब तक छठे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 6 मैचों में 169 रन देकर 13 विकेट लिए हैं. इस सीजन में उन्होंने एक मैच में 28 रन देकर 4 विकेट लिए, जो उनके आईपीएल करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर है.
यह भी पढ़ें: MI vs KKR: मुंबई के खिलाफ स्टार्क ने बरपाया कहर, वानखेड़े में वह कर दिखाया जो सिर्फ रसेल-नरेन कर पाए