CSK Probable Playing 11 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. चेन्नई के स्टार ओपनर डेवोन कॉनवे शुरुआती मैचों से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में जानिए कि धोनी पहले मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं. 


आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. इसमें न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं. वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजनी भी धोनी की टीम का हिस्सा हैं. उनके आने से भी टीम काफी मज़बूत हुई है. हालांकि, खिलाड़ियों की चोट चेन्नई के लिए चिंता का विषय जरूर है. 


डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना हैं चोटिल 


गौरतलब है कि स्टार ओपनर डेवोन कॉनवे चोटिल होने की वजह से मई तक आईपीएल 2024 से बाहर रहेंगे. वहीं युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उनका पहला मैच में खेलना मुश्किल है. ऐसे में कप्तान एमएस धोनी को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन चुनने में काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी. 


रचिन रवींद्र को मिल सकता है डेब्यू का मौका 


डेवोन कॉनवे की गैर-हाजिरी में उनके हमवतन स्पिन ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को डेब्यू का मौका मिल सकता है. रचिन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. वहीं मिचेल को अभी अंतिम ग्यारह में जगह मिलना मुश्किल है. 


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे/समीर रिजवी, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा और मुस्ताफिजुर रहमान. 


यह भी पढ़ें-


टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया संन्यास, शाहीन अफरीदी के छुड़ाए थे छक्के