Watch: CSK का रोहित शर्मा को खास सम्मान, मुंबई इंडिंयस के पूर्व कप्तान के आदर में शेयर की दिल जीतने वाली वीडियो
Rohit Sharma: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक बेहद ही खास वीडियो शेयर किया, जिसमें 2013 से 2023 के बीच की यादें दिखाई दीं.
CSK Video For Rohit Sharma: रोहित शर्मा को हटाकर अचानक से हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस (MI) का कप्तान बना देना वाकई हज़म न कर पाने वाली बात है. रोहित शर्मा न सिर्फ मुंबई इंडियंस बल्कि आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. रोहित शर्मा आईपीएल के वो कप्तान थे, जिन्होंने सबसे पहले टूर्नामेंट के पांच खिताब जीतने का रिकॉर्ड कायम किया था. अब रोहित शर्मा को कप्तानी से पद हटाए जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई के पूर्व कप्तान के सम्मान में एक बेहद ही खास वीडियो साझा की है.
चेन्नई की टीम ने रोहित शर्मा के प्रति सम्मान व्यक्त किया. सीएसएक ने इंस्टाग्राम के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें 2013 से लेकर 2023 तक, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की फोटो वीडियो के रूप में दिखाई दीं. वीडियो में शामिल फोटो टॉस के वक़्त की है, जब दोनों कप्तान मुकाबले से पहले टॉस के लिए जाया करते थे. चेन्नई ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "2013 से 2023: उत्साही चैलेंज का एक दशक! बहुत सम्मान, रोहित!"
View this post on Instagram
मुंबई का कप्तान बनने के लिए हार्दिक पांड्या ने छोड़ा गुजरात टाइटंस का साथ
बता दें कि दोबारा मुंबई इंडियंस में शामिल होने से पहले हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे थे. लेकिन अचानक से उन्होंने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ दिया और आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए. हालांकि हार्दिक ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ ही की थी.
हार्दिक 2021 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे. लेकिन आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपना हिस्सा बनाते हुए टीम का कप्तान नियुक्त किया. गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या सफल कप्तान के रूप में सामने आए और उन्होंने पहले ही सीज़न में टीम को चैंपियन बना दिया. आगे बढ़ते हुए आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस एक बार फिर फाइनल पहुंची. हालांकि इस बार उन्हें रनरअप होकर ही संतुष्ट होना पड़ा.
गौर करने वाली बात है कि ऐसी खबरें पहले से ही आनी शुरू हो गई थीं कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी कर लेंगे और हुआ भी ऐसा ही, लेकिन कप्तान को लेकर किसी भी तरह कोई अटकलें नहीं थीं कि उन्हें मुंबई का कप्तान बना दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें...