MS Dhoni Last IPL: पिछले 3-4 आईपीएल से हर बार आईपीएल शुरू होने से लेकर आईपीएल खत्म होने के बाद तक इस बात की चर्चा होती रहती है कि क्या इस बार धोनी का आखिरी आईपीएल सीज़न होगा या नहीं. इस बार भी ऐसा ही कुछ सुनने को मिल रहा है, क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी 42 साल के हो चुके हैं, और 7 जुलाई, 2024 को 43 साल के भी हो जाएंगे, लेकिन अभी तक इतना तो कंफर्म हो गया है कि वह आईपीएल 2024 में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. ऐसे में एक बार फिर वही सवाल सामने आ गया है कि क्या यह धोनी का आखिरी सीज़न होगा या नहीं. आइए हम आपको इस आर्टिकल में धोनी समेत उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके लिए आईपीएल 2024 आखिरी सीज़न साबित हो सकता है.


आईपीएल 2024 में अंतिम बार दिखने वाले 5 संभावित खिलाड़ी


महेंद सिंह धोनी: इस बात में तो कोई शक नहीं है कि इस लिस्ट में पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का ही होगा. इसका कारण उनका फॉर्म नहीं, बल्कि उनकी उम्र है. उनकी बढ़ती उम्र को देखकर ऐसा लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल 2024 अंतिम आईपीएल सीज़न हो सकता है. धोनी ने अभी तक आईपीएल में कुल 250 मैच खेले हैं, और 38.79 की औसत, और 135.92 की स्ट्राइक रेट से कुल 5,082 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी ने 24 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं, लेकिन शतक एक भी नहीं लगाया है.


डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी अब धीरे-धीरे क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाने लगे हैं. 37 वर्ष के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2009 में किया था. उन्होंने अभी तक कुल 176 आईपीएल मैचों में 41.54 की औसत, और 139.92 की स्ट्राइक रेट से 6,397 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 61 अर्धशतक भी लगाए हैं. वॉर्नर को इस बार दिल्ली ने रिटेन किया है, और उम्मीद की जा रही है कि इस बार उनका अंतिम आईपीएल सीज़न हो सकता है.


रिद्धिमान साहा: गुजरात टाइटन्स ने इस साल भी रिद्धिमान साहा को रिटेन किया है. उनकी उम्र भी 39 साल हो चुकी है. हालांकि, उन्होंने पिछले दो सीज़न में गुजरात के लिए ठीक-ठाक ओपनिंग बल्लेबाजी की है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा ही है कि वह आईपीएल 2024 के बाद नहीं खेलेंगे, और 2025 में होने वाले आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई टीम पिक भी नहीं करेगी. साहा ने आईपीएल में डेब्यू 2008 में किया था. उन्होंने 161 मैचों में 24.98 की औसत, और 128.05 की स्ट्राइक रेट से कुल 2,798 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं.


दिनेश कार्तिक: 38 साल के दिनेश कार्तिक को आरसीबी ने इस साल भी रिटेन किया है, लेकिन पिछले साल कार्तिक का फॉर्म अच्छा नहीं रहा था. उसके बाद से उन्होंने ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेला है. ऐसे में अगर आईपीएल 2024 में भी उनका बल्ला नहीं चला तो फिर यह उनके लिए भी अंतिम सीज़न साबित हो सकता है. आईपील में कार्तिक का डेब्यू भी 2008 में हुआ था. उन्होंने 242 मैचों में 25.81 की औसत, और 132.71 की स्ट्राइक रेट से कुल 4,516 रन बनाए हैं, जिनमें 20 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.


अमित मिश्रा: इस लिस्ट में एक नाम अमित मिश्रा का भी है. भारत के इस स्पिन गेंदबाज की उम्र 41 वर्ष है, और उन्हें इस साल भी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने रिटेन किया है. ऐसे में उनकी उम्र, और फिटनेस को देखकर लगता है कि शायद आईपीएल 2024 उनके करियर का भी अंतिम आईपीएल हो सकता है. अमित मिश्रा ने भी आईपीएल डेब्यू 2008 में ही किया था. उन्होंने 161 मैचों में 23.87 की औसत, और 7.38 की इकोनॉमी रेट से कुल 173 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार पारियों में 4-4 और एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 17 रन देकर 5 विकेट चटकाना रहा है.


यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: ऑक्शन से पहले रिलीज प्लेयर्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, स्टोक्स से लेकर आर्चर-हेजलवुड का नाम शामिल