IPL 2024: दिल्ली के बॉलिंग कोच ने किया एनरिक नॉर्टजे का बचाव, बोले- चोट के बाद वापसी मुश्किल
Anrich Nortje: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में एनरिक नॉर्टजे काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 4 ओवर में 48 रन दे डाले. रियान पराग ने नॉर्टजे पर अंतिम ओवर में 25 रन मारे थे.
Delhi Capitals bowling coach on Anrich Nortje: आईपीएल 2024 में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में राजस्थान ने 12 रनों से बाज़ी मारी. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे दिल्ली की हार के विलेन रहे. इस मैच में नॉर्टजे काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 4 ओवर में 48 रन दे डाले. रियान पराग ने नॉर्टजे पर अंतिम ओवर में 25 रन मारे थे. इसके बाद से हर कोई नॉर्टजे की आलोचना कर रहा है. हालांकि, टीम के बॉलिंग कोच ने इस गेंदबाज का बचाव किया है.
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स को लगता है कि टीम के आलोचनाओं से घिरे तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे समय के साथ बेहतर होते जाएंगे, क्योंकि उन्होंने छह महीने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है. राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने गुरुवार रात को अंतिम ओवरों में एनरिक नॉर्टजे की गेंदों की धज्जियां उड़ा दीं.
एनरिक नॉर्टजे सितंबर 2022 के बाद से ही क्रिकेट से दूर थे और इस महीने के शुरु में तीन घरेलू टी20 मैच खेलने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने लगे, लेकिन वह अभी तक अपनी मशहूर यार्कर और ‘हार्ड लेंथ’ गेंद डालने में विफल रहे हैं.
बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने अपनी टीम की हार के बाद कहा, "मैं गेंदबाजों के बारे में ज्यादा बुरा नहीं कहूंगा. उन्होंने योजनाओं पर तामील करने की कोशिश की. पहले 10 ओवर अच्छे रहे, लेकिन अंतिम पांच ओवर में उन्होंने काफी रन लुटा दिये. एनरिक नॉर्टजे काफी समय से खेल से दूर रहा और काफी समय बाद इस स्तर पर खेल रहा है. लेकिन अगर आप उसका रिकॉर्ड देखो तो वह खेल के अंतिम ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है. हमें भरोसा है कि वह बेहतर से बेहतर होता रहेगा."
होप्स को यह भी लगता है कि गेंदबाजी की तरह टीम की बल्लेबाजी भी अंतिम 10 ओवरों में खराब रही. उन्होंने कहा, "बल्ले से हमने वास्तव में अच्छी शुरूआत की, लेकिन मध्य के ओवरों में हम थोड़ा भटक गये. उन्होंने अंतिम 10 ओवर काफी अच्छे डाले."