IPL 2024 DC Playoff Scenario: आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. यह मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. दिल्ली ने राजस्थान को बड़े अंतर से हराया, जो शुरुआत से ही पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत के बाद उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. यहां जानें क्या है दिल्ली का पूरा समीकरण.
ये है दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ का गणित
दिल्ली कैपिटल्स 12 मैचों में 12 अंकों के साथ अभी भी रेस में बनी हुई है. अब उनके पास प्लेऑफ की रेस में बढ़त बनाने का मौका है. कैपिटल्स के पास केवल दो मैच और हैं और उन्हें ये दोनों जीतने होंगे. उनका आखिरी मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ है, इसलिए अगर दिल्ली कैपिटल्स अपने बाकी सभी मैच जीत जाती है और लखनऊ सुपर जाइंट्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार जाती है, तो कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2024 के 56वें मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर थी. लेकिन अपने 12वें मैच में राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल कर दिल्ली पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है. दिल्ली ने अब तक 12 मैच खेले हैं. इन 12 मैचों में से उसे 6 में हार और 6 मैचों में जीत मिली है. दिल्ली का मौजूदा नेट रन रेट -0.316 है और 12 पॉइंट्स है.
दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स के पास अब दो मैच बचे हैं. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उनको दोनों मैच जीतना जरूरी है. 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा और दिल्ली का आखिरी मैच 14 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा.
DC vs RR मैच समरी
जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने अर्धशतक बनाए, जबकि कुलदीप यादव और मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को 222 रनों का लक्ष्य दिया.
जवाब में राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. संजू सैमसन के आउट होने के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई. जिसके कारण राजस्थान 20 ओवर में 201 रन ही बना सकी. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच 20 रन से जीत लिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: फटी मांसपेशियों के साथ खेल रहे एमएस धोनी, डॉक्टर ने आराम की दी है सख्त हिदायत!