Delhi Capitals, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 से पहले कई दिग्गज और स्टार प्लेयर्स का साथ छोड़ दिया है. टीम की ओर से कुल 11 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया गया है, जिसमें कई स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं. पिछले सीज़न खस्ता हाल में दिखने वाली दिल्ली की टीम ने इस बार कुछ कड़े फैसले किए हैं. टीम ने रिली रोसो से लेकर सरफराज खान और कमलेश नागरकोटी तक, कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 


2023 के आईपीएल में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली थी. वहीं इस बार दोनों ही खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस सीज़न टूर्नामेंट में टीम कीम कमान कौन संभालेगा. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तय हो चुका है कि ऋषभ पंत ही दिल्ली की कमान संभालेंगे. दिल्ली आईपीएल की उन टीमों में शुमार है, जिसने अभी तक टूर्नामेंट में खिताब नहीं जीता है. इस बार टीम के चाहने वाले यही उम्मीद करेंगे कि दिल्ली खिताब जीत सके. अब देखना दिलचस्प होगा कि 11 खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के बाद दिल्ली की टीम ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर बोली लगाती है. 


दिल्ली कैपिटल्स के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 


डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, अभिषेक पोरेल, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, ललित यादव, मुकेश कुमार, यश ढुल.


दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज़ किए 11 खिलाड़ियों की लिस्ट 


रिली रोसो, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, फिलिप साल्ट, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, सरफराज़ ख़ान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, अमन खान, प्रियम गर्ग. 


आईपीएल 2023 में खराब रहा था प्रदर्शन


गौरतलब है कि 2023 के आईपीएल में दिल्ली की ओर से बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला था. टीम ने 14 में से सिर्फ 5 लीग मुकाबले ही जीत सकी थी, जिसके बाद उन्हें नंबर 9 रहते हुए टूर्नामेंट खत्म करना पड़ा था. अब 2024 आईपीएल में दिल्ली के प्रदर्शन पर लोगों की नज़रें होंगी.


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स से रायडू समेत 8 प्लेयर्स बाहर, यहां देखें CSK के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फुल लिस्ट